App usage

नयी दिल्ली : मोबाइल एप नवोन्मेष और विकास में रुकावट के चलते 2017 में कुल एप उपयोग गतिविधियों में सुस्ती देखी गई। एप उपयोग गतिविधियों में 2016 की तुलना में सिर्फ 6 प्रतिशत की वृद्धि रही। एक रिपोर्ट से इसकी जानकारी हुई। फ्लूरी एनालिटिक्स वार्षिक वैश्विक मोबाइल और एप उपयोग अध्ययन के अनुसार एप उपयोग गतिविधियों में 2017 में सिर्फ 6 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो कि 2016 में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर से कम है। इस संदर्भ में फ्लूरी एनालिटिक्स ने एप उपयोग को उपयोगकर्ता द्वारा एक एप को खोलने को एक सत्र के रूप में दर्ज किया है।

फ्लूरी एनालिटिक्स, याहू मोबाइल डेवलपर सुइट का हिस्सा है। रपट के मुताबिक, 2017 में उद्योग से जुड़ी बड़ी कंपनियों ने बाजार में अच्छी स्थिति बनाई, जबकि कुछ साल पुरानी कंपनियों को पैर जमाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। इसके कारण वृद्धि स्थिर रह सकती है। उपयोगकर्ताओं मोबाइल एप इस्तेमाल करते समय अपनी विविधता को बनाए रखा। कंपनी ने वैश्विक स्तर पर 2.6 अरब उपकरणों के एक मिलियन से ज्यादा एप की निगरानी की और बताया कि शॉपिंग खंड के एप का इस्तेमाल 54 प्रतिशत बढ़ा हैं क्योंकि लोगों ने मोबाइल शॉपिंग एप के माध्यम से ई-कॉमर्स में अपने खर्च को बरकरार रखा है। संगीत, मीडिया और मनोरंजन एप दुसरे नंबर पर रहा। इसमें सालाना आधार पर 43 प्रतिशत की वृद्धि रही।

LEAVE A REPLY