-इजराइल की तरफ से गाजा में एयर स्ट्राइक जारी है इसमें अब तक 370 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।
तेल अवीव. हमास और इजराइल के बीच जंग में अब तक 600 से ज्यादा इजराइलियों की मौत हुई है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि हमारे भी कई लोग गायब हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइल में कई अमेरिकी भी मारे गए हैं। वहीं, इजराइल की तरफ से गाजा में एयर स्ट्राइक जारी है। इसमें अब तक 370 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। इनमें एक गर्भवती महिला और 20 बच्चे भी शामिल हैं। इजराइल ने बताया है कि रविवार को जंग में उनके 30 सैनिकों की जान चली गई, जबकि उन्होंने हमास के 400 लड़ाके मारे गिराए। कई को लड़ाकों को पकड़ा भी गया है। वहीं, भारत की विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सरकार इजराइल में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रही है। भारत में इजराइली राजदूत नाओर गिलोन ने बताया है कि अब तक किसी भारतीय नागरिक के मारे जाने या किडनैप होने की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि हम हमास को ऐसा सबक सिखाएंगे की वो कभी इसे भूलेंगे नहीं। दरअसल, हमास ने इजराइल में मौजूद दूसरे देशों के नागरिकों को भी कब्जे में लेना शुरू कर दिया है। वहां थाइलैंड के 2 नागरिकों की मौत हो गई है। थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने बताया है कि उनके 11 नागरिकों हमास के कब्जे में है। वहीं, जंग में हिजबुल्लाह की भी एंट्री हुई है। लेबनान बॉर्डर से हिजबुल्लाह ने इजराइल की गोलीबारी की है और बम दागे हैं। इजराइली डिफेंस फोर्स ने बताया है कि हमास ने महिलाओं और बच्चों समेत करीब 100 इजराइली लोगों को बंधक बना लिया है। हालांकि, इससे पहले बंधकों की संख्या 200 से ज्यादा बताई गई थी। इन्हें गाजा की तरफ ले जाया गया है। वहीं, टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट में बताया गया है कि हमास ने इजराइल के बॉर्डर वाले इलाके किबुत्ज में फ्राइडे रेव पार्टी कर रहे हजारों लोगों पर हमला किया। इसके बाद वहां से दर्जनों लोगों को बंधक बना लिया। जो अभी भी उनकी कैद में हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिनमें हमास के लड़ाके इजराइली नागरिकों को जबरदस्ती गाड़ियों में बैठाकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं।
नेपाल के विदेश मंत्री एनपी साउद ने हमास के हमले के बाद इजरायल में फंसे 12 नेपाली छात्रों से संपर्क न होने की जानकारी रविवार को दी है। इजरायल की ताजा घटना के बाद नेपाली प्रतिनिधिसभा की बैठक में विदेश मंत्री साउद ने कहा कि सुदूर पश्चिम विश्वविद्यालय में पढ़ने गए छात्रों से संपर्क नहीं हो पाया है। सदन में विदेश मंत्री साउद ने कहा कि दक्षिणी इज़राइल के किबुत्ज़ एल्युमिन नामक स्थान पर पढ़ने वाले नेपाली छात्रों से अब संपर्क नहीं हो पा रहा है। इजरायल स्थित नेपाली दूतावास का हवाला देते हुए विदेश मंत्री साउद ने बताया कि ये जगह गाजा इलाके के करीब है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रारम्भिक जानकारी के मुताबिक हमास के हमले की वजह से 17 नेपाली नागरिकों के घायल होने की भी खबर है, जिनमें दो की हालत चिंताजनक बताई गई है। सभी नेपाली नागरिकों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। हमास के हमले में कुछ नेपाली नागरिकों के हताहत होने की आशंका भी विदेश मंत्री ने जताई है। उन्होंने कहा कि संपर्क विहीन छात्रों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए इजरायल में नेपाली दूतावास वहां की स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है। उन्होंने सदन को यह भी बताया कि इजराइल में नेपाली नागरिकों की वास्तविक स्थिति की पहचान करने, उन्हें सुरक्षित रखने, उन्हें बचाने और उनकी मदद करने के लिए आवश्यक सुविधा और समन्वय किया जा रहा है। विदेश मंत्री साउद ने कहा कि इस समय इजराइल में करीब 4,500 नेपाली नागरिक केयरटेकर के रूप में काम कर रहे हैं। इसके अलावा 265 नेपाली छात्र इज़राइली सरकार के ‘सीखो और कमाओ’ कार्यक्रम के तहत गए हैं। इसी तरह नेपाल के अलग-अलग विश्वविद्यालय से करीब ढाई सौ से अधिक छात्र इस समय इजरायल में शैक्षिक भ्रमण पर हैं, जिनमें कृषि विश्वविद्यालय से 119 छात्र, त्रिभुवन विश्वविद्यालय से 97 और सुदूर पश्चिम विश्वविद्यालय से 49 छात्र इजरायल की यात्रा पर हैं। इजराइल और गाजा पट्टी में हमास आतंकियों के बीच लड़ाई में लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्लाह भी कूद गया है। उसने रविवार को गाजा पर किए गए इजरायली हमले के जवाब में तेल अवीव पर मोर्टार से हमला कर बम बरसाए हैं। हिजबुल्लाह ने इसकी जिम्मेदारी ली है। हिजबुल्लाह भी इजरायल को अपना कट्टर दुश्मन मानता है। उसे ईरान का समर्थन प्राप्त है। अनुमान है कि उसके पास हजारों रॉकेट का भंडार है। एक बयान में हिजबुल्ला ने कहा है कि उसने माउंट डोव इलाके में तीन इजरायली सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। सामरिक विशेषज्ञों के हवाले से रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इजरायल के खिलाफ जॉर्डन, तुर्किये, सीरिया और इराक जैसे देश बिगुल बजा सकते हैं।
-हमले से परेशान इजराइली पर्यटक की पुष्कर में मौत
पुष्कर. पुष्कर आए इजराइल के पर्यटक की रविवार को मौत हो गई। इजराइल पर हमास के हमले को लेकर वह तनाव में था। दोपहर में साथी पर्यटकों के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने गया था। तभी उसकी तबीयत खराब हो गई। दोस्त उसे पुष्कर के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर उसे अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। हॉस्पिटल में पर्यटक की महिला दोस्त उसे सीपीआर देते नजर आई। हालांकि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, इजराइल ने युद्ध के चलते अपने लोगों को वापस बुलाया है। पुष्कर ग्रामीण सीओ मनीष बडगूजर ने बताया कि मरने वाला पर्यटक चेन येजेकेल (38) इजराइल में तेल अबिब का रहने वाला है। पर्यटक दोस्त मकाइल और बेन ने बताया कि चेन येजेकेल 6 अक्टूबर को दिल्ली से पुष्कर आया था। यहूदी धर्मस्थल बेदखबाद में प्रार्थना के लिए गया। वहां से करीब 1:30 बजे चेन पचकुंड रोड स्थित माली थली रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचा था। वह गुमशुम और परेशान था। जहां उसके सीने में अचानक दर्द हुआ। स्थानीय लोगों को सूचना देकर मौके पर एंबुलेंस बुलाई। उसे पुष्कर के सरकारी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर चेन को अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान दोपहर 2.30 बजे उसकी मौत हो गई। पुष्कर चिकित्सालय के डॉक्टर आंचल पाराशर ने बताया कि बेहोशी की हालत में मरीज को लाया गया था। मरीज की हालत गंभीर बनी हुई थी। पुष्कर सीओ ने बताया कि रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से हादसे के संबंध में जानकारी जुटाई। मामले के संबंध में उच्च अधिकारियों को बता दिया है। दिल्ली स्थित इजराइली दूतावास से संपर्क किया जाएगा। पोस्टमाॅर्टम प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं चेन के मित्रों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

LEAVE A REPLY