In the densely populated district of Jaipur, Panther, Maacha Kohram
जयपुर। जयपुर की एक घनी आबादी क्षेत्र जगतपुरा में शुक्रवार सुबह पैंथर आ गया। पैंथर को एक मकान से दूसरे मकान और गलियों में भागता देखकर लोग दहशत में आ गए। दौड़ते-भागते पैंथर को देखकर लोगों ने अपने मकानों की खिड़कियां व दरवाजे बंद कर दिए, वहीं बहुत से लोग पैंथर के पीछे लग गए। हाथोंं में लाठी, सरिये लेकर वे पीछे लगे तो पैंथर उनके पीछे भी भागा, यह देख वे भाग छूटे। हालांकि बाद में लोगों के शोर-शराबे और पत्थरबाजी से डरे-सहमे पैंथर एक निर्माणाधीन मकान में घुस गया और कमरे में जाकर दुबक गया।
यह देख लोगों ने भी खाट और लोहे की चददर दरवाजे खिडकियां बंद कर दी। सूचना पर वन विभाग टीम पहुंची और ट्रैंकुलाइज करके उसे बेहोश किया। फिर उसे पिंजरे में डालकर चिडियाघर ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसकी जांच की। यह पैंथर झालाना की पहाड़ियों के जंगल से निकलकर जगतपुरा व इंदिरा नगर कॉलोनी में पहुंच गया। भटक कर आए पैंथर को देख लोगों में दहशत हो गई और लोग घरों की छतों पर पहुंच कर शोर-शराबा करके उसे भगाने में लग गए। चार-पांच दिन पहले चौमू तहसील के बरना गांव में एक पैंथर आ धमका था। हालांकि वन विभाग की टीम उसे बेहोश करके ले गई। जंगलों से भटकर पैंथर व दूसरे जानकर शहरी क्षेत्र में आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY