जयपुर। राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया का आनन्दपाल एनकाउंटर मामले में गुरुवार को बयान जारी हुआ है। कटारिया ने कहा है कि दुनिया की कोई भी ताकत आनन्दपाल सिंह एनकाउंटर को गलत ठहरा नहीं सकता है। एनकाउंटर फर्जी होने के आरोप गलत हैं। राजपूत समाज के नेताओं और आनन्दपाल के परिजनों की सीबीआई जांच की मांग और सांवराद में फैली हिंसा के संदर्भ में कटारिया बोल रहे थे।

कटारिया ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह पुलिस का समर्थन और साथ दे। जनता को अब मुंह खोलना चाहिए। पुलिस को कठघरे में खड़ा करना उचित नहीं है। कटारिया ने यह भी कहा है कि राज्य मानवाधिकार आयोग के निर्देश की पालना करवाई जाएगी। चौबीस घंटे का इंतजार करेंगे। आनन्दपाल के परिजनों की समझाइश करेंगे। इसके बाद भी वे नहीं मानें तो सरकार करेंगी आयोग के निर्देशों की पालना। उधर, राजपूत नेताओं और आनन्दपाल के परिजनों ने भी चेताया है कि आनन्दपाल का शव लावारिश नहीं है। जो सरकार या पुलिस उसका दाह संस्कार कराएंगी। अगर सरकार ने ऐसा कोई कदम उठाया तो समाज भी चुप नहीं बैठेगा।

LEAVE A REPLY