जयपुर. जयपुर में जी क्लब पर फायरिंग के आरोपी गैंगस्टर रितिक बॉक्सर को जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने नेपाल से गिरफ्तार कर लिया है। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम को कुछ दिन पहले ही रितिक बॉक्सर की लोकेशन नेपाल में मिली थी। इसके बाद एक स्पेशल टीम नेपाल गई। इसके बाद सोमवार को रितिक बॉक्सर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उसे जयपुर लेकर आ गई है। यहां जवाहर सर्किल थाने में आरोपी से पूछताछ चल रही है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रथम) कैलाश चंद्र बिश्नोई ने बताया कि रितिक बॉक्सर के नेपाल में होने की सूचना मिली थी। इसकी जांच के लिए तीन टीमें बनाई गई थी। टीम को सूचना मिली की रितिक बॉक्सर जयपुर में बड़ी फायरिंग की घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इसलिए नेपाल बॉर्डर क्रॉस कर भारत की सीमा में घुसने वाला है। 18 मार्च को जैसे ही गैंगस्टर ने रक्सौल बॉर्डर से भारत में एंट्री की, वैसे ही उसे पकड़ लिया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि रितिक बॉक्सर 21 नवम्बर 2022 को घड़साना, बीकानेर, जयपुर, आगरा, गोरखपुर और बेतिया होते हुए रक्सौल बॉर्डर से वीरगंज (नेपाल) में घुस गया था। गैंगस्टर ने नेपाल में काठमांडू, नारायण घाट, पोखरा, धुन्चे में अलग-अलग गेस्ट हाउस में फरारी काटी। 28 जनवरी की रात करीब 12 बजे जयपुर के जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र के जी क्लब में तीन बदमाशों ने तोबड़तोड़ फायरिंग की थी। यह पूरी घटना वहां के सीसीटीवी में कैद हो गई थी। घटना के बाद गैंगस्टर रितिक बॉक्सर ने सोशल मीडिया पोस्ट कर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। इस मामले में फायरिंग करने वाले बदमाश जयप्रकाश, संदीप और ऋषभ को जयपुर कमिश्नरेट पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

LEAVE A REPLY