नई दिल्ली। पानी और स्वच्छता समस्याओं के समाधान के लिए काम करने वाली वैश्विक गैर-सरकारी संगठन ‘वी आर वाटरÓ अब भारत में भी काम करेगी। यह संगठन भारत को खुले में शौच से मुक्त कराने वाली परियोजना के साथ भारत में कदम रख रही है। इस परियोजना का नाम ‘शौचालय अपना, बिटिया का सपनाÓ है, जिसका लक्ष्य भारतीय महिलाओं को बुनियादी स्वच्छता सुविधाएं प्रदान कराना है। वी आर वाटर इस समय 18 देशों में 30 परियोजनाएं संचालित कर रहा है, जिससे करीब 4 लाख लोग जुड़े हुए हैं। संगठन ने 2010 में स्थापना के बाद सबसे पहली परियोजना ‘रोकाÓ शुरू की थी, जिसका लक्ष्य पूरी दुनिया में पानी की कमी के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करना था।

LEAVE A REPLY