चेन्नई। कार रेसिंग के जिस जुनून ने अश्विन सुंदर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई। उसी जुनून के चलते सुंदर व उसकी पत्नी को जीवन हाथ से धोना पड़ा। एक सड़क हादसे में शनिवार की तड़के उन दोनों की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि सुंदर अपनी बीएमडब्ल्यू कार पर नियंत्रण नहीं रख सके। जिससे अनियंत्रित हुई कार पेड़ जा टकराई और उसमें आग लग गई। इस दौरान कार में सुंदर के साथ उसकी पत्नी निवेदिता भी मौजूद भी थी। जिससे वे दोनों कार में बुरी तरह जल गए। हादसा तड़के करीब 3:30 बजे चेन्नई के पाट्टिनमपक्कम में हुआ। कार की गति अत्यधिक होने से यह हादसा सामने आया है। 32 वर्षीय सुंदर ने वर्ष 2012 व 2013 में एफ-4 रेसिंग (कार रेसिंग) के नेशनल चैम्पियन थे। वहीं वे टू-व्हीलर रेसिंग में भी राष्ट्रीय स्तर के चैम्पियन थे। जबकि पत्नी निवेदिता पेशे से डॉक्टर थीं। पुलिस जांच में सामने आया कि हादसे के बाद कार दीवार और पेड़ के बीच फंस गई। जिसके वह से दरवाजे समय पर नहीं खुले और वे कार में ही फंसें रहे। इसी दरम्यान कार ने आग पकड़ी, जिससे उनकी जलने से मौत हो गई। घटना के कुछ ही समय बाद एक चश्मदीद मौके पर पहुंचा, लेकिन उसके प्रयास असफल रहे। उसने घटना का वीडियो बना लिया। जो फेसबुक पर वायरल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड ने जैसे-तैसे दोनों के शवों को बाहर निकाला, जो बुरी तरह जले हुए थे।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY