BJP

जयपुर। राजस्थान सरकार में सुनवाई नहीं होने से परेशान एक भाजपा कार्यकर्ता ने राज्य के मंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग कर डाली। इस पर मंत्री ने भी कह डाला कि यह मांग तो राष्ट्रपति ही पूरी कर सकते है, आप वहां गुहार लगाओ। घटना मंगलवार को भाजपा कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई के दौरान की है। मंगलवार को राजस्थान के ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्र सिंह भाजपा कार्यालय में जन सुनवाई कर रहे थे। इसी दौरान जयपुर स्थित स्वास्थ्य कल्याण कॉलेज का छात्र महेंद्र जांगिड़ वहां पहुंचा। उसने खुद को आरएसएस और भारतीय जनता युवा मोर्चा का कार्यकर्ता बताया। कहा कि वह तीन वर्ष से स्कॉलरशिप के लिए समाज कल्याण विभाग के चक्कर लगा रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।

उसने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थित काफी कमजोर है। पढ़ने में अव्वल रहने पर भी स्कॉलरशिप नहीं दी जा रही है, जबकि सभी आवश्यक दस्तावेज विभाग में जमा करा दिए हैं। आरोप है कि ऊर्जा मंत्री ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया। इस पर महेंद्र ने कहा कि या तो मुझे मार दो, या फिर इच्छा मृत्यु की स्वीकृति दे दो। नहीं तो काम होने तक मैं भाजपा कार्यालय में ही बैठा रहूंगा। यह सुनकर मंत्री सकपका गए और बोले, इच्छा मृत्यु ही चाहिए तो राष्ट्रपति के यहां गुहार लगाओे। बाद में शोरशराबा बढ़ता देख भाजपा नेता महेन्द्र को बाहर ले गए और काम कराने का आश्वासन दिया। ऊर्जा मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह का कहना है कि युवक जनसुनवाई के दौरान आया था। उसकी पूरी बात सुनी और कार्रवाई का आश्वासन दिया। वह खुद को परेशान बताते हुए इच्छा मृत्यु की बात करने लगा। मैंने और कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं ने उसे समझाया। उधर, समाज कल्याण विभाग के निदेशक का कहना है कि छात्र अपनी समस्या को लेकर उनसे मिल सकता था। उसके आवेदन में कोई कमी रही हो तो उसे पूरी कराते।

 

LEAVE A REPLY