Ashok Gehlot
Ashok Gehlot
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर मंे एक युवती को जला दिये जाने और एक दम्पति को पुलिस द्वारा प्रताडित कर महिला को थाने में मध्यरात्रि निर्वस्त्र कर हवालात में रखे जाने की घटना को गम्भीर मानते हुए कहा है कि इसकी सच्चाई तक पहुंच कर दोषियों के खिलाफ अविलम्ब सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मासूम बच्चियों के साथ आये दिन बलात्कार की घटनाओं पर कांग्रेस शासन के दौरान मुख्यमंत्री को चुल्लू भर पानी में डूब मरने की बात कहा करती थी। चूंकि महिला मुख्यमंत्री होने के नाते हम उनका सम्मान करते हैं, इसलिए अब हम किससे कहें कि चुल्लू भर पानी में डूब कर मरना चाहिए। गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद आज यहां मीड़ियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं को सरकार द्वारा प्राथमिकता पर लेना चाहिए ताकि राजस्थान में कानून का राज स्थापित हो और थानों में आम जनता की सुनवाई हो। ऐसे मामलों की निष्पक्ष जांच होकर यदि दोषियों को सजा मिलती रहे तो सरकार को शर्मसार होने की ऐसी नौबत नहीं आयेगी।
धौलपुर उप चुनाव को लेकर पूछे गये सवाल पर गहलोत ने कहा कि भाजपा येन- केन-प्रकारेण इस चुनाव को जीतना चाहती है। धन के दुरूपयोग की तो इनकी कोई सीमा नहीं है। खुद मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे एक बार वर्तमान कांग्रेस प्रत्याशी व वरिष्ठ नेता श्री बनवारीलाल शर्मा से चुनाव हार चुकी हैं। अब वो हर हाल में उन्हें पराजित कर निजी तौर पर हिसाब बराबर करना चाहती हैं। भाजपा को जवाब देने के लिये हमारे कार्यकर्ता उत्साहित हैं। हमारे उम्मीदवार बनवारीलाल शर्मा की जीत को सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे।
– ललित मोदी को बचाना दुर्भाग्य की बात
 गहलोत ने कहा कि ललित मोदी के पक्ष में वसुन्धरा राजे द्वारा दिये गये एफिडेविट का मामला देश में सुर्खियों मेें रहा और वसुन्धरा एवं सुषमा स्वराज को लेकर देश की संसद एक महिने तक नहीं चल पाई थी। इतनी बडी घटना होने के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी और वसुन्धरा मिलकर यदि ललित मोदी को बचाते हैं तो दुर्भाग्य की बात है। मेरा मानना है कि कानून को अपना काम करने देना चाहिए। राजस्थान में आमजन की सरकार में कोई सुनवाई नहीं होने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के जहन में हमेशा यही रहता है कि जनता से दूरी कैसे बनाये रखें। कहने को तो वो प्रदेश की जनता को अपना परिवार बताती हैं और इसके विपरीत महिलाओं, पुरूषों, युवाओं, छात्रों, एससी-एसटी पर भाजपा कार्यालय के बाहर लाठीचार्ज करवाती हैं। इनको तब समझ में नहीं आता कि अपने ही परिवार पर लाठीचार्ज क्यों करवा रही हैं। इससे समझा जा सकता है कि यह परिवार उनका है या राजस्थान का यह परिवार हमारे लिये परिवार की तरह है। ये जनता को भी तय करना है। हम चाहते हैं कि राजस्थान प्रदेश का एक परिवार की तरह विकास हो, आमजन सुखी रहे, समृद्धशाली बने, मजबूत बने और उनकी जिन्दगी की गुणवत्ता बेहतर हो।
उत्तरप्रदेश में योगी सरकार को लेकर गहलोत ने कहा कि योगी पूर्व में बहुत कुछ बोल चुके हैं। सरकार बनने के बाद संविधान की शपथ ली है जो संविधान की मूल भावना लोकतंत्र, समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता, सबको साथ लेकर चलने की है। मैं समझता हूं कि वे इस शपथ के अनुरूप शासन करेंगे। मेरा मानना है कि उसमें सब स्थिति सुधर जायेगी और कोई अवैद्य काम करता है, चाहे बूचडखाने हो या कोई अन्य अवैद्य गतिविधि हो, उन्हें रोकने से उनको कौन रोक सकता है, पर उसकी आड में अन्याय करेंगे तो लोग उठ खडे होंगे और अपना आक्रोश व्यक्त करेंगे।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY