Gangster Anandpal Singh's encounter case: CBI
Gangster Anandpal Singh's encounter case: CBI

जेल में मोबाइल रखने का मामला
जयपुर। जेल में मोबाइल रखने के अपराध में गिरफ्तार की गई लेडी डॉन के नाम से चर्चित एवं आनंदपाल की गैंग में शामिल रही अनुराधा चौधरी व एक अन्य महिला बन्दी राजू बाई को अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट क्रम-9, जयपुर मेट्रो विकास सिंह चौधरी ने मंगलवार को बंदी अधिनियम के तहत एक साल की जेल एवं दो-दो हजार रुपए के जुर्माने की सजा से दण्डित किया। अनुराधा को एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर आनंदपाल का सहयोगी माना जाता रहा है और उसे लम्बे समय से कड़ी सुरक्षा मिली हुई है।

अभियोजन अधिकारी रमेश चौधरी बधाल ने कोर्ट को बताया कि 2 फरवरी, 2०16 को महिला सुधार गृह में मुख्य प्रहरी अर्चना शर्मा एवं अन्य ने जेल की तलाशी ली थी। जिसमें अनुराधा के पास दो मोबाइल और राजू बाई के पास एक मोबाइल बरामद हुआ था। इस पर जेल प्रशासन ने लालकोठी थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों को जेल से गिरफ्तार कर 5 मई, 2०16 को कोर्ट में चालान पेश किया। सरकार की ओर से 1० गवाहों के बयान दर्ज कराए गए। गौरतलब है कि अनुराधा चौधरी को एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर आनंदपाल का सहयोगी माना जाता था।

LEAVE A REPLY