जयपुर. प्रेग्नेंट विवाहिता से पति के बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। पिटाई के चलते गर्भ का मिसकैरेज हो गया और 5 दिन तक लगातार खून रिस्ता रहा। इतना ही नहीं दर्द से तड़पती विवाहिता को हॉस्पिटल में भी भर्ती नहीं करवाया गया। बुधवार को पड़ोसियों ने पीड़िता को हॉस्पिटल पहुंचाया। मेडिकल सूचना पर पहुंची करधनी थाना पुलिस ने पीड़िता के पर्चा बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया। एसएचओ बनवारी लाल मीणा ने बताया कि करधनी निवासी 25 वर्षीय महिला का जनाना हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। बुधवार रात को जनाना हॉस्पिटल से करधनी थाने को मेडिकल सूचना भेजी गई। सूचना पर पहुंची करधनी थाना पुलिस ने पीड़िता का पर्चा बयान लिया। पर्चा बयान में पीड़िता ने बताया कि कुछ महीने पहले ही उसकी शादी करधनी निवासी युवक से हुई थी। वह चार महीने की प्रेग्नेंट थी। पांच दिन पहले मामूली बात को लेकर पति ने उसकी पिटाई कर दी। बेहरमी से पिटाई से उसका गर्भपात (मिसकैरेज) हो गया। पति ने उसको हॉस्पिटल में भर्ती नहीं करवाया। सास-ससुर पर भी बेटे का साथ देने का आरोप लगाया है। पांच दिन तक बंधक बनाकर रखा और मारपीट करते रहे। वह घर में ही दर्द से तड़पती रही, लेकिन उसे हॉस्पिटल में भर्ती नहीं करवाया गया। बुधवार को पड़ोसियों ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।

LEAVE A REPLY