टीचर्स और पुलिस जवानों के लिए 26 लाख का फ्लैट 16 लाख में…
-हाउसिंग बोर्ड का पहला ऐसा प्रोजेक्ट जहां स्वीमिंग पूल, सिंथेटिक बास्केटबाल कोर्ट, जॉगिंग ट्रेक की फैसेलिटी
-जनप्रहरी एक्सप्रेस
जयपुर. प्रदेश में कार्यरत सरकारी टीचर्स और पुलिस के जवानों के लिए बनाई मल्टी स्टोरी फ्लैट्स की हाउसिंग स्कीम का आज राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने कब्जा सौंपा। करीब 26 लाख रुपए की कॉस्ट वाले फ्लैट्स 16 लाख रुपए में पाकर सभी के चहेरे खिले नजर आए। यही नहीं ये प्रदेश का पहला ऐसा प्रोजेक्ट है जिसमें आवासीय सुविधा के अलावा स्वीमिंग पूल, सिंथेटिक बास्केटबाल कोर्ट और 1000 मीटर का जॉगिंग ट्रेक है। जयपुर के प्रताप नगर में मुख्यमंत्री शिक्षक एवं प्रहरी आवासीय योजना नाम से बनाई इस स्कीम में 13 मंजिला 6 टॉवर बनाए हैं। हर टॉवर में 96 फ्लैट बनाए गए है। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल की मौजूदगी में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और गृहराज्य मंत्री राजेन्द्र प्रसाद यादव ने इस योजना के सफल 10 से ज्यादा आवंटियों को फ्लैट का कब्जा पत्र और चाबी सौंपी। इस मौके पर धारीवाल ने बताया कि ये पहला ऐसा मल्टी स्टोरी हाउसिंग प्रोजेक्ट है जो 2 साल रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ है। उन्होंने खुद माना कि जिस तरह का ये प्रोजेक्ट बना है ऐसा बाजार में 30 लाख रुपए से कम नहीं मिलता। वहीं हाउसिंग बोर्ड की भी इस फ्लैट को बनाने में करीब 26 लाख रुपए की कॉस्ट आई है। जबकि इन फ्लैट्स को बोर्ड ने रियायती दर 15 लाख 70 हजार रुपए में आवंटित किए है। इस प्रोजेक्ट में बेसमेंट पार्किंग, स्वीमिंग पूल विद चेंजिंग रूम, सभी 6 ब्लॉक में ग्रीन एरिया, सिंथेटिक बास्केटबाल कोर्ट, सीसीटीवी विद सर्विलांस, 24 घंटे वॉटर सप्लाई, पावर सप्लाई के लिए डेडीकेटेड फीडर, पावर बैकअप के लिए डीजी सैट, हर ब्लॉक में दो लिफ्ट (एक स्ट्रेचर लिफ्ट), हर टॉवर में विजिटर लाउंज, बर्थडे पार्टी, किटी पार्टी व सामाजिक आयोजन के लिए हर टॉवर में कम्यूनिटी स्पेसिंग भी दिया गया है।
आवासन आयुक्त पवन अरोडा ने रिकॉर्ड समय पर पूरे हुए इस प्रोजेक्ट की सफलता का श्रेय मण्डल की टीम को दिया। उन्होेंने कहा कि कोरोना के बाद की परिस्थितियों में राज्य में निजी बिल्डर्स भी अपने बडे हाउसिंग प्रोजेक्टों को समय पर पूरा नहीं कर पा रहे है। ऐसे में 576 फ्लैट्स के इस बडे प्रोजेक्ट का समयबद्ध रूप से पूरा होना निश्चय ही आवासन मण्डल की बडी सफलता है।
लोकार्पण से पूर्व नगरीय विकास मंत्री, शिक्षा मंत्री, गृह राज्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों ने इस आवासीय योजना के समीप ही आवासन मण्डल द्वारा आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नवनिर्मित सामुदायिक भवन का अवलोकन भी किया। सभी अतिथि यहां से एक साथ बस में सवार होकर योजना स्थल पहुंचे।

LEAVE A REPLY