Chennai Rain

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने यहां और इसके निकट स्थित कांचीपुरम में बारिश राहत कार्यों के निरीक्षण के लिए आज मंत्रियों को नियुक्त किया। यहां सचिवालय में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता के बाद पलानीस्वामी ने ग्रेटर चेन्नई निगम के सभी 15 क्षेत्रों के प्रभावित इलाकों और कांचीपुरम जिले में ‘‘युद्ध स्तर पर’’ राहत कार्य चलाने और समन्वय के लिए मंत्रियों के नामों की घोषणा की।

राज्य सरकार की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि यहां राहत कार्यों की देखरेख के लिए निगम के सभी 15 क्षेत्रों में समन्वयकों के रूप में वरिष्ठ नौकरशाहों के नामों की घोषणा के कुछ दिन बाद सभी जिलों के लिए आईएएस अधिकारियों को भी तैनात किया गया है। यहां राहत कार्यों की निगरानी के लिए जिन मंत्रियों के नामों की घोषणा की गयी है उनमें राजस्व मंत्री (आर बी उदयकुमार), ऊर्जा मंत्री (पी थांगामणि), खाद्य (आर कामराज), विधि मंत्री (सी वी शणमुगम), मत्स्य पालन मंत्री (डी जयकुमार) शामिल हैं।

वन मंत्री (डिंडीगुल सी श्रीनिवासन), सूचना प्रौद्योगिकी (एम मणिकंदन), परिवहन (एम आर विजयभाष्कर) और उच्चतर शिक्षा (के पी अनबालागन) इस महानगर में राहत कार्य का निरीक्षण करेंगे। अनबालागन कांचीपुरम जिले में भी राहत कार्य की निगरानी करेंगे। इस बीच इस महानगर और निकटवर्ती जिलों में बौछारें फिर से शुरू हो गयी हैं।

LEAVE A REPLY