Finance Minister announced Rs 1.8 lakh crore for Railways

लखनऊ, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश में रेलवे के लिए आवंटित बजट को पिछले साल के1,100 करोड़ रुपये से बढ़ाकर इस साल3,600 करोड़ रुपये कर दिया गया।

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि गोयल ने चारबाग रेलवे स्टेशन, लखनऊ जंक्शन और गोमती नगर स्टेशनों का पुनर्विकास, मलहौर( लखनऊ) में ओवरब्रिज और आलमनगर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में सुधार समेत कई परियोजनाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा, “ उत्तर प्रदेश के लिए बजट व्यय को पिछले साल के1,100 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़ाकर3,600 करोड़ रुपये कर दिया गया है।” गोयल ने कहा कि आज घोषित परियोजनाओं का ही खर्च3,600 करोड़ रुपये है। मंत्री ने कहा कि लखनऊ स्टेशन की साफ- सफाई के मानक पहले से बेहतर हुए हैं जिसे देखकर उन्हें खुशी हुई।

LEAVE A REPLY