Team India's revenge of 'insult', broken forever

बेंगलुरु । शायद विदेशी धरती पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का इतना खराब समय कभी नहीं आया। उसकी इतनी आलोचना भी कभी नहीं हुई। विदेशी धरती और खासतौर पर भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट मैचों में तो हारती थी, लेकिन वनडे में वह हमेशा वापसी करती थी, लेकिन पिछले एक साल से विदेशी धरती पर उसका वनडे में भी प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले एक साल में विदेशी धरती पर पिछले 13 वनडे में 11 हार चुकी है। इसमें दो मैच बारिश के कारण पूरे नहीं हो सके। यही कारण है स्टीव स्मिथ की कप्तानी के साथ उनकी पूरी टीम की भारत ही नहीं उनके देश में भी जबर्दस्त आलोचना हो रही है। टीम के चयन से लेकर उनके खेलने के तरीके पर सवाल उठ रहे हैं।

कंगारुओं की घरती पर पिछले साल 2016 की शुरुआत में इसी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे सीरीज़ में भारत को 4-1 से वनडे सीरीज़ में मात दी थी। उस समय टीम इंडिया की कमान महेंद्र सिंह धौनी के हाथों में थी, लेकिन वक्त बदला, साल बदला और मैदान बदले तो भारतीय टीम का प्रदर्शन भी बदल गया। इन सब के साथ-साथ भारतीय टीम का कप्तान भी बदला और सीरीज़ का रिजल्ट भी बदल गया। विराट सेना ने विश्व चैंपियन टीम को पहले 03 मैचों में धूल चटाकर सीरीज़ तो अपने नाम की ही, साथ ही साथ कंगारुओं के गुरुर को भी चकनाचूर कर दिया। भारतीय टीम ने सीरीज़ जीतने के साथ-साथ वनडे का नंबर एक का ताज़ भी अपने सिर सजा लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने विदेशी धरती पर अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल 27 सितंबर को बेनोनी में आयरलैंड जैसी कमजोर टीम के खिलाफ जीता था। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने अपने घर में पांच वनडे की सीरीज में इस टीम का सूपड़ा साफ कर दिया। इस साल की शुरुआत में टीम ने न्यूजीलैंड का दौरा किया, जहां उसे दो मैचों में हार मिली, जबकि एक रद हो गया था।

इंग्लैंड में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम मेजबान से एकमात्र मैच हार गई थी और बाकी दो बारिश की भेंट चढ़ गए। इससे पूर्व नंबर वन टीम पहले ही दौर में बाहर हो गई। भारत दौरे पर आई यह टीम पांच मैचों की सीरीज के तीन मुकाबले हारकर सीरीज हार चुकी है। इससे उसका आत्मविश्वास डोल चुका है।

इस समय टीम इंडिया प्रचंड फॉर्म में है और उसके पास बल्लेबाजी, डेथ गेंदबाजों और कलाई के स्पिनरों का ऐसा कॉकटेल है जिसके सामने कंगारू थरथरा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि विदेशी धरती पर वनडे में ही ऑस्ट्रेलिया का खराब प्रदर्शन रहा है। उसे पिछले एक साल में टेस्ट में भी खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है। यही कारण है कि भारत आने से पहले बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम ने कंगारुओं को अपने घर में ढाका टेस्ट में 20 रन से हरा दिया था। साल की शुरुआत में भारत में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई टीम को भारत ने 2-1 से हराया था।

श्रीलंकाई टीम ने फरवरी में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया। जनवरी में स्मिथ एंड कंपनी ने घर में पाकिस्तान को पांच वनडे की सीरीज में 4-1 से, टेस्ट सीरीज में 3-0 और न्यूजीलैंड को तीन वनडे की सीरीज में 3-0 से पराजित किया था।

आइए हम आपको बताते हैं कहां से हुई थी कंगारुओं के बुरे समय की शुरुआत-

ऑस्ट्रेलिया के विदेश में पिछले 13 मैचों के परिणाम

24 सितंबर, 2017 : भारत ने इंदौर में पांच विकेट से हराया

21 सितंबर, 2017 : भारत ने कोलकाता में 50 रन से हराया

17 सितंबर, 2017 : भारत ने चेन्नई में 26 रन से हराया

10 जून, 2017 : बर्मिघम में चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड ने 40 रन से हराया

05 जून, 2017 : ओवल में चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ मैच बारिश से बाधित

02 जून, 2017 : बर्मिघम में चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बारिश से बाधित

05 फरवरी, 2017 : हैमिल्टन में न्यूजीलैंड ने 24 रन से हराया

30 जनवरी, 2017 : ऑकलैंड में न्यूजीलैंड ने छह विकेट से हराया

12 अक्टूबर, 2016 : केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका ने 31 रन से हराया

09 अक्टूबर, 2016 : पोर्ट एलीजाबेथ में दक्षिण अफ्रीका छह विकेट से जीता

05 अक्टूबर, 2016 : डरबन में दक्षिण अफ्रीका चार विकेट से जीता

02 अक्टूबर, 2016 : जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका 142 रन से जीता

30 सितंबर, 2016 : सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका छह विकेट से जीता

LEAVE A REPLY