नयी दिल्ली, विपक्षी दलों के नेताओं से माफी मांगने के लिए आलोचनाओं की जद में आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बचाव करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज कहा कि वे किसी‘‘ अहं के टकराव’’ में रूचि नहीं रखते और कानूनी पचड़े में समय नहीं खराब करना चाहते बल्कि लोगों की सेवा करना चाहते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सिसोदिया द्वारा केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के बेटे अमित सिब्बल के खिलाफ कुछ टिप्पणियों पर खेद जताने के बाद उनका बयान सामने आया। आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर दोनों ने अलग-अलग मानहानि याचिकाएं दायर की थीं।
सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा परिसर के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर कोई हमारी टिप्पणी से आहत होता है तो हम माफी मांग लेंगे। हम इसे अहं का टकराव नहीं बनाएंगे। हम यहां लोगों के लिए काम करने आए हैं। हमारे पास अदालत जाने का समय नहीं है, हमने खुद के लिए समय निकाला है ताकि हम लोगों के लिए लड़ सकें।’’ केजरीवाल ने पिछले हफ्ते अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर नशे के धंधे में संलिप्त होने का अरोप लगाने के लिए माफी मांगी थी। उनके इस कदम से हर कोई आश्चर्यचकित था, खासकर आप की पंजाब इकाई। बहरहाल, कल एक बैठक में केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों की बैठक में उन्हें शांत कराने का प्रयास किया ताकि राज्य इकाई में बिखराव से बचा जा सके।