– खेलते-खेलते खेत में बने टैंक में 13 साल का बच्चा गिर गया। उसे बचाने उसके 2 सगे चाचा और 2 अन्य युवक टैंक में कूद गए।
अजमेर. खेलते-खेलते खेत में बने टैंक में 13 साल का बच्चा गिर गया। उसे बचाने उसके 2 सगे चाचा और 2 अन्य युवक टैंक में कूद गए। बच्चे को तो बचा लिया गया, पर उसे बचाने उतरे चारों युवकों की मौत हो गई। इन्हें बचाने 2 और युवक कूदे थे, जिन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि चारों की मौत दम घुटने से हुई है। घटना अजमेर के नसीराबाद इलाके की है। लवेरा गांव निवासी 13 साल का सुरेंद्र गुर्जर अपने चाचा शिवराज (21) और महेंद्र (24) के साथ रविवार दोपहर 3 बजे खेत पर था। वह खेलते-खेलते खेत में बने एक टैंक में गिर गया। बच्चे की आवाज सुन शिवराज टैंक में कूद गया। शिवराज बाहर नहीं आया तो महेंद्र भी टैंक में उतर गया। दोनों की कोई हलचल नहीं हुई तो वहां मौजूद शैतान (32) और देवकरण (35) भी टैंक में उतरे। इस दौरान चारों की मौत हो गई। टैंक में देखा गया तो पांचों अचेत पड़े थे। पांचों को बाहर निकाला गया। देवकरण, महेंद्र, शैतान और शिवराज की मौत हो चुकी थी। इन पांचों को निकालने अंदर उतरे शेरू व रतनलाल भी अचेत हो गए थे। इसके बाद सुरेंद्र के साथ शेरू व रतनलाल को भी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। देवकरण जेसीबी चलाने का काम करता था। वहीं शैतान गैस प्लांट में काम करता था और चाचा महेंद्र पढ़ाई कर रहा था। एएसपी घनश्याम शर्मा ने बताया कि सूचना के बाद वे मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि टैंक में दम घुटने से चार की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पानी के भी सैंपल लिए गए हैं। बच्चे का इलाज जारी है। सुरेंद्र के पिता सत्यनारायण की तीन साल पहले ही एक्सीडेंट में मौत हाे चुकी है। वहीं इस हादसे में दो चाचा को भी खो दिया। परिवार में अब तीन छोटी बहन, मां और दादा-दादी बचे हैं। हादसे के बाद डिप्टी पूनम भरगड़ सहित नसीराबाद सिटी, सदर व श्री नगर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची।

LEAVE A REPLY