India will complete hundreds wins in India on clean sweep from Sri Lanka

दुबई, युजवेंद्र चहल हाल में श्रीलंका में समाप्त हुई निधास ट्राफी त्रिकोणीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बूते गेंदबाजों की आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रैंकिंग में12 पायदान के फायदे से दूसरे नंबर पर जबकि वाशिंगटन सुंदर151 पायदान की उछाल से31 वें नंबर पर पहुंच गये। लेग स्पिनर चहल के अब तक के करियर में सर्वश्रेष्ठ706 रेटिंग अंक हैं जबकि आफ स्पिनर सुंदर के496 अंक हैं जिन्हें मैन आफ द सीरीज चुना गया था। दोनों स्पिनर भारत के सीरीज में पांचों मैचों में खेले थे, दोनों ने आठ आठ विकेट झटके। सुंदर ने ज्यादातर पावरप्ले में गेंदबाजी की, उनका इकोनोमी रेट शानदार5.70 रहा जबकि चहल का इकोनोमी रेट6.45 रहा।

निधास ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन कर गेंदबाजी सूची में ऊपर चढ़ने वाले कुछ अन्य खिलाड़ी श्रीलंका के अकिला धनंजय, बांग्लादेश के रूबेल हुसैन और भारत के जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर रहे। टूर्नामेंट के अंत में इन सभी ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक हासिल किये। उनादकट( संयुक्त52 वें) और ठाकुर( संयुक्त76 वें) को क्रमश: 26 और85 स्थान की छलांग लगायी जिससे उनके– 435 और358 रेटिंग अंक हो गये हैं। बल्लेबाजों में शिखर धवन, कुसाल परेरा, मनीष पांडे, मुश्फिकर रहीम, कुसाल मेंडिस और बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम ओवर में भारत की जीत के स्टार रहे दिनेश कार्तिक रैंकिंग में बढ़ोतरी करने में सफल रहे। कार्तिक ने टूर्नामेंट में निचले मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी की जिससे वह126 स्थान के फायदे से95 वें स्थान पर पहुंच गये। उनके अब तक के सर्वश्रेष्ठ246 अंक हैं।श्रीलंका के लिये बल्ले से मजबूत प्रदर्शन करने वाले कुसाल परेरा20 पायदान के छलांग से20 वें जबकि कुसाल मेंडिस27 पायदान के लाभ से48 वें स्थान पर पहुंच गये। परेरा ने तीन अर्धशतकों सहित204 रन जबकि मेंडिस ने दो अर्धशतकों की मदद से134 रन जुटाये।

LEAVE A REPLY