Magnificent,hypnosis, fusion, Shankar-Ahsan-Lai
Magnificent,hypnosis, fusion, Shankar-Ahsan-Lai

जयपुर। राजस्थान महोत्सव को लेकर प्रदेश की राजधानी जयपुर में जहां विविध आयोजनहो रहे हैं, वहीं आज शाम यहां अल्बर्टहाॅल के समक्ष शंकर-अहसान-लाय के फ्यूजन का जादुई नग्मों से दर्शक सम्मोहित हो गए। इस तिकड़ी ने अपने गानों से श्रोताओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। अल्बर्टहाॅल के सामने का प्रांगण आज दर्शकों से खचाखच भरा था। इस अवसर पर विशेष अतिथि पर्यटनराज्य मंत्री कृष्णेन्द्र कौर(दीपा) रही।

शंकरमहादेवन, एहसान नूरी और लाॅय मेण्डोन्सा की इस संगीतमय जुगलबंदी में जहां शंकरमहादेवन के दिल चाहता है, कोई काहे कहता रहे, रॉकऑन थे। इस तिकड़ी के तीनों सदस्य तीन अलग-अलग संगीत शैली के लिए जाने जाते है। शंकरमहादेवन जहां हिन्दुस्तानी पारम्परिग गीत के लिए जानेजातेहैं,वहीं वेस्टर्नराॅक के लिए एहसान और फ्यूजन की गहरी पकड तीन इलेक्ट्राॅनिकसिं थे साइजर्स पर करने में लाॅय काफी माहिर हैं।

LEAVE A REPLY