नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने देशवासियों को बधाई देते हुए आह्वान किया कि देश का प्रत्येक नागरिक एकजुट हो और आतंकवाद, अलगाववाद और समाज में घृणा फैलाने व विभाजित करने वाली ऐसी सभी ताकतों से मुकाबला करें।

भारतीयता के मूलभूत सिद्धांतों की रक्षा के लिए लोग एकजुट हो। उन्होंने स्वाधीनता दिवस पर देश की प्रगति व समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि हमें एक स्वतंत्र भारतीय होने पर गर्व है। मेरी आप सभी को शुभकामनाएं है कि यह 71वां वर्ष आज सभी के लिए समृद्धि और खुशियां लेकर आए और विकास व प्रगति के विपुल अवसर मिले। इस अवसर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित पार्टी के बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY