International,player, rajasthan divas
International,player, rajasthan divas

जयपुर। पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार और राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान फेस्टीवल 2018 के अन्तर्गत राज्य स्तरीय परंपरागत खेलों में संभाग जयपुर मशाल दौड़ का आयोजन किया गया। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के प्रशिक्षकों समेत कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने संभाग स्तरीय दौड़ में भाग लिया। सीकर, झुंझुनु, जयपुर और अलवर जिलों के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी इस दौड़ में शामिल हुए।

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् के सचिव नारायण सिंह ने बताया कि सीकर से अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबाॅल खिलाड़ी रणजीत सिंह, विशाल पिलानिया, इरफान खान, एथलेटिक्स के महेश नेहरा और पावर-लिफ्टिंग की रितु चैधरी, झुंझुनु से एथलेटिक्स के राम सिंह नेहरा, हैण्डबाॅल के अनिल बागोरिया और वाॅलीबाॅल के अभिषेक शामिल हैं।

उन्होंने बतायरा कि जयपुर से पूर्व अंतर्राष्ट्रीय वाॅलीबाॅल खिलाड़ी श्री अशोक आसोपा, हैण्डबाॅल के उत्तम और महिपाल, जबकि अलवर से एथलेटिक्स के श्री विकास मीणा, श्री सामेपाल, धारा यादव और अशफाक शामिल हैं। नारायण सिंह ने बताया कि संभाग स्तरीय मशाल दौड़ स्टेच्यु सर्किल से शुरू हुई और ए.जी. आॅफिस, सेंट्रल पार्क, सचिवालय और हाईकोर्ट से होती हुई, अंबेडकर सर्किल पर समाप्त हुई। दौड़ में खेल परिषद् के प्रशिक्षक और नियमित रूप से विभिन्न खेलों में सवाई मानसिंह स्टेडियम में कोचिंग के लिये आने वाले प्रशिक्षार्थी भी शामिल थे।

LEAVE A REPLY