Over 74.38 crore, vaccination, India

-15 से 18 साल के 51 लाख बच्चों को लगेगी डोज
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 से 18 साल के बच्चों के लिए 3 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू करने का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद देश के सभी राज्यों में वैक्सीनेशन की तैयारियां शुरु हो गई है। राजस्थान भी बच्चों के वैक्सीनेशन को तैयार है। इस आयुवर्ग के राजस्थान के करीब 51 लाख से ज्यादा बच्चे हैं। सभी को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसको लेकर सरकारी महकमे ने तैयारियां शुरू कर दी है।

बच्चों को हॉस्पिटल के अलावा स्कूल में भी वैक्सीनेशन की सुविधा मिले। वहीं बच्चों को वैक्सीन के दो से तीन डोज लग सकते हैं। बच्चों के लिए जायडस कैडिला कंपनी की बनाई जायकोव-डी और भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को इमरजेंसी उपयोग की मंजूरी दे दी है। ऐसे में जायकोव-डी वैक्सीन लगाई जाती है तो बच्चों को इस वैक्सीन के तीन शॉट (डोज) दिए जाएंगे। ये वैक्सीन फार्मा जेट मशीन (नीडल-फ्री इंजेक्टर) से लगेगी, जिसमें सिरिंज नहीं होती। अगर भारत बायोटेक की वैक्सीन लगाई जाती है तो उसके दो शॉट दिए जाएंगे।

ये वैक्सीन सामान्य सिरिंज से लगाई जाएगी। राजस्थान स्वास्थ्य निदेशालय में टीकाकरण परियोजना के निदेशक डॉ. रघुराज सिंह ने बताया कि राजस्थान में 12 से 18 साल आयु वर्ग की वैक्सीनेशन की विभाग सभी तैयारियां पूरी कर चुका है। केन्द्र सरकार ने 15 से 18 साल तक के बच्चों को ही पहले फेज में शामिल किया है। ऐसे में इस समूह के बच्चों की संख्या करीब 51 लाख 11,209 के मानी जा रही है। राज्य में बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए नर्सिंग स्टाफ, एएनएम सहित वैक्सीनेशन करने वाले स्टाफ की ट्रेनिंग भी दे दी गई।

LEAVE A REPLY