नई दिल्ली। देश की राजधानी में नई सुपर बाइक से रेस लगाने की कीमत एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। मृतक दिल्ली के विवेक विहार फेज-2 में अपने परिवार के साथ रहता था। उसके पिता की झिलमिल में बर्तनों की फैक्ट्री है। जहां वह उनका हाथ बंटाता था।

पुलिस ने बताया कि सोमवार की शाम हिमांशु बंसल (24) अपने दोस्तों गाजी व लक्ष्य के साथ अपनी-अपनी बेनेली टीएनटी 600 बाइक लेकर कनॉट प्लेस गया था। उसने करीब तीन माह पहले ही 5 लाख रुपए में बेनेली टीएनटी 600 बाइक खरीदी थी। रात को 9 बजे करीब वापस लौटते समय तीनों दोस्त आपस में रेस लगाने लगे। हिमांशु जब मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पार कर रहा था, उसी दरम्यान उसकी बाइक का हैंडल सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग से टकरा गया। हालांकि इस दौरान उसने बुजुर्ग को बचाने की कोशिश की, लेकिन बाइक का हैंडल से टकरा जाने से वह बाइक पर नियंत्रण खो बैठा और बाइक लेडी इरविन कॉलेज की दीवार से जा टकराई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में वहां से गुजर रहे राहगीरों ने एंबुलेंस से तुरंत उसे अस्पताल भिजवाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

-हेलमेट के कैमरे में कैद हुई घटना
हिमांशु के दुर्घटनाग्रस्त होने की यह घटना उसके साथी लक्ष्य के हेलमेट में लगे कैमरे में कैद हो गई। उस दरम्यान लक्ष्य पीछे आ रहा था। घटना के समय हिमांशु की बाइक की स्पीड 150 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक बताई जा रही है। हादसे में हिमांशु को सिर व शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें लग गई थीं। बुजुर्ग से टकराने के बाद उसकी बाइक करीब 60 मीटर तक घिसटती रही। बाद में उसकी बाइक सड़क पर कई बार पलटी खाई, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए।

LEAVE A REPLY