नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता के एक कंसर्ट को लेकर महाराष्ट्र पुलिस एक विवाद में फंसती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि इस कंसर्ट के टिकटों की बिक्री का जिम्मा पुलिसकर्मियों को सौंपा गया है। यह मामला महाराष्ट्र के औरंगाबाद का है।

जहां आकाओं के आदेश के बाद पुलिसकर्मी सुरक्षा संबंधित अपनी जिम्मेदारी को भूलकर टिकट बेचने में जुट गए हैं। इस कंसर्ट में कुल 400 लोगों के जाने की व्यवस्था होगी। जिसमें प्रति व्यक्ति टिकट 51 हजार रुपए रखा गया है। इस कंसर्ट की गुडविल एम्बेस्डर अमृता होंगी, जिसे पुलिस रजीनी नाम दिया गया है। इस कंसर्ट का आयोजन औरंगाबाद पुलिस की ओर से किया जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने राज्य सरकार व सीधे सीएम व पुलिस कमिश्नर औरंगाबाद को आड़े हाथों लिया है। जिससे अब यह मामला पूरी तरह तूल ही पकड़ता जा रहा है।

कांग्रेस ने औरंगाबाद पुलिस आयुक्त को इस मामले में सफाई देने के लिए चिट्ठी लिखी है। महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी सचिव सचिन सावंत ने मामला उठाते कहा कि पुलिस आयुक्त को इस बात का जवाब देना होगा कि आखिर पुलिस किसके आदेश पर इन टिकटों को बेच रही है? अगर यह किसी के आदेश या कहने पर हुआ है तो इस तरह की गतिविधियों के लिए जिम्मेदार कौन है? औरगांबाद पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिले के 15 पुलिस स्टेशनों को यह टिकट बेचने के लिए कहा गया है। जिसके बाद पुलिसकर्मी अब अपनी डयूटी भूलकर आकाओं के आदेश की तामिल करने में जुट गए हैं और टिकट बेचने में कार्यरत है।

LEAVE A REPLY