Trump

वाशिंगटन। अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज शुक्रवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। वे देश के 45वें राष्ट्रपति होंगे। शपथ समारोह में दस लाख लोगों के जुटने का अनुमान है। विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए समारोह स्थल पर हजारों सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं। शपथ से पहले ईसाई धर्मगुरु बाइबिल पाठ और प्रार्थना करेंगे। शपथ के बाद डोनाल्ड ट्रंप भाषण देंगे। ट्रंप शपथ ग्रहण के दौरान दो बाइबिल लेकर आएंगे। एक बाइबिल वह होगी जो अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने शपथ के लिए इस्तेमाल की थी। दूसरी बाइबिल ट्रंप की मां ने उन्हें दी थी। अमरीका के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन रॉबसटर्स टं्रप को शपथ दिलाएंगे। समारोह में निवर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा भी रहेंगे।

LEAVE A REPLY