चेन्नई। सांड को काबू करने वाले खेल जल्लीकट्टू से प्रतिबंध हटाने की मांग को लेकर तमिलनाडू में शुक्रवार को भी विरोध-प्रदर्शन जारी रहे। इस खेल के समर्थन में हजारों लोगों ने मरीना बीच पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया, वहीं बड़ी हस्तियां भी खेल के समर्थन में उतरने लगी है। सदगुरु जग्गी वासुदेव, म्यूजिक डायरेक्टर ए.आर. रहमान और श्रीश्री रविशंकर महाराज ने जल्लीकट्टू का समर्थन किया है। फिल्म अभिनेता रजनीकांत और कमल हासन ने भी जल्लीकट्टू से प्रतिबंध हटाने की मांग की है और वे लोगों के समर्थन के लिए मरीना बीच भी जा सकते हैं। वहीं इस खेल के समर्थन में सदगुरु जग्गी ने यहां तक कह दिया कि क्रिकेट पर भी बैन लगा देना चाहिए, क्योंकि गेंद डेढ़ सौ की स्पीड से आती है। इससे खिलाड़ी की मौत हो सकती है। ए.आर.रहमान ने ट्वीट कर इसके लिए शुक्रवार को उपवास रखने की बात कही है। तमिलनाडू के मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम ने तमिलनाडू की जनता से अपील की है कि वे विरोध प्रदर्शन खत्म करें। जल्द ही यह खेल शुरु हो जाएगा। राज्य सरकार कानूनी अड़चनों को दूर करने के लिए दो दिनों में एक अध्यादेश लाएंगी। राज्य सरकार बैन हटाने के लिए एग्जीक्यूटिव ऑर्डर निकाल सकती है। गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय ने करीब तीन साल पहले जल्लीकट्टू खेल को जानवरों के प्रति क्रूरता बताते हुए इस पर प्रतिबंध लगा दिया था।

LEAVE A REPLY