raajasthaan, chhatteesagadh aur emapee par ab kaangres ka kabja

बीकानेर। बीकानेर में आवारा एवं निराश्रित गौवंश को स्थायी रूप से कांजी हाउस बनाने और उनके चारे की व्यवस्था को लेकर 17 जनवरी से जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे शहर जिला कांग्रेस द्वारा अनिश्चित कालिन धरना दिया या रहा है  इसके लिए आज शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व बीकानेर के कोटगेट केईएम रोड सादुल सिंह सर्किल नत्थूसर गेट जस्सूसर गेट मोहता चौक क्षेत्रो में जनसंपर्क कर आमजन से इस अभियान का हिस्सा बनने की अपील की गईे हर जगह जनता में गाय माता के निराश्रीत जीवन को लेकर सरकार द्वारा कोई कार्यवाही ना करने से रोष व्याप्त है और सभी इस मांग के लिए शहर जिला कांग्रेस के अभियान के साथ है

इसके साथ ही जनसंपर्क के दौरान कुछ ठेले वालो को जागरूक करते हुए प्रतिबंधित पॉलीथिन का इस्तेमाल तुरंत रोकने की अपील भी की गई जिस पर भी ठेले वालो ने इस पॉलीथिन का उपयोग ना करने पर सहमति दी जनसंपर्क अभियान में यशपाल गहलोत के साथ प्रदेश कांग्रेस सचिव राजकुमार किराडू जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर कन्हैयालाल कल्ला श्रीलाल व्यास हीरालाल हर्ष पूर्व पार्षद आनद सिंह सोढा सचिव राज भटनागर मनोज किराडू शिव गहलोत अब्दुल रहमान लोदरामोह्माद फारूक सरीफ समेजिकबाल नागौरी विकास तंवर धूड़ाराम नायक श्याम कुमार तंवर एनएसयूआई महासचिव रितेश सेवग इंटक महिला अध्यक्ष राजू देवी व्यास मुमताज बानो आशा देवी स्वामी मुमताज शेख जाकिर पठान लप्पू किराडू मएक्स नायक धनसुख आचार्य प्रवक्ता नितिन वत्सस शामिल थे

LEAVE A REPLY