जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत खासी नाजुक बनी हुई है। एम्स अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में अटल जी की तबीयत काफी नाजुक बताई है। इन्हें गहन चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। नाजुक स्थिति की सूचना जारी होने और एकाध मीडिया रिपोटर्स में अटल के निधन के समाचार की सूचना प्रसारित होने से एम्स में बीजेपी, कांग्रेस समेत तमाम दलों के नेताओं का पहुंचना शुरु हो गया। जिस तरह से नेता व कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच रहे हैं और पुलिस व्यवस्थाएं हो रही है, उससे बाजार में अटल जी के निधन की अटकलें शुरु हो गई। हालांकि एम्स अस्पताल प्रशासन ने निधन की अटकलों को निराधार बताया है।

वे शाम को एक ओर मेडिकल बुलेटिन जारी करेंगे, जिसमें अटल जी की स्थिति की मेडिकल रिपोर्ट की सूचना जारी करेंगे। हालांकि अटल जी के घर और अस्पताल के आस-पास भारी पुलिस बल तैनात हो गया। बीजेपी के तमाम नेता व सरकार के मंत्री भी अस्पताल पहुंचे। अभी भी नेताओं व लोगों का आना जारी है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों से अटल जी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। गौरतलब है कि वे लंबे समय से यूरिन इंफेक्शन से ग्रसित थे। बुधवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। चिकित्सकों ने उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा था। लेकिन तबीयत में कुछ सुधार नहीं हो रहा है।

इससे पहले बुधवार देर रात तबीयत नाजुक होने की सूचना पर गुरुवार को पीएम नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, सुरेश प्रभु, हर्षवर्धन, सुरेश प्रभु, जितेन्द्र सिंह, अश्विनी कुमार चौबे, स्मृति ईरानी, सीएम वसुंधरा राजे समेत अन्य नेता व मंत्री उनकी कुशलक्षेम जानने पहुंचे थे। एमस अस्पताल ने गुरुवार सुबह मेडिकल बुलेटिन जारी करके अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत नाजुक होना बताया था। अगले चौबीस घंटे तक उन्हें गहन निगरानी में रखा गया है।
– पीएम मोदी ने याद किया था अटलजी को
स्वाधीनता दिवस पर लाल किले से पीएम नरेन्द्र मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया था। उन्होंने कहा था कि कश्मीर मुद्दे पर अटलजी के बताए मार्ग पर चलेंगे जो इंसानियत, कश्मीरियत और जंहूरियत पर आधारित होगी। शांति और गले मिलकर ही कश्मीर की समस्या का हल हो सकता है।

LEAVE A REPLY