Congress burns a foot of Minister Arun Chaturdi against broken roads in Water Park

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास के आहवान पर आज बनीपार्क ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा झोटवाड़ा रोड़ स्थित पानीपेच तिराहे के पास जलदाय विभाग कार्यालय के सामने एक महिला की मौत होने के बावजूद सरकार द्वारा लापरवाही किये जाने के विरोध में बनीपार्क ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज मुदगल के नेतृत्व में सैकडों कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने झोटवाड़ा रोड़ पर विरोध-प्रदर्शन किया और टूटी हुई सड़कें ठीक करने तथा खडडो के पेचवर्क की मांग को लेकर स्थानीय विधायक एवं मंत्री अरूण चतुवेर्दी का एक फुट का पुतला दहन किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मुदगल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी बनीपार्क, शास्त्री नगर सहित पूरे जयपुर में टुटी हुई सड़कों के विरोध में आंदोलन तब तक जारी रखेगी, जब तक पूरी सड़के ठीक नहीं हो जाती। आज बनीपार्क ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सैकडों कार्यकर्ता मंत्री अरूण चतुवेर्दी के एक फुट के पुतले को पानीपेच तिराहे से पैदल ले जाकर – मंत्री अरूण चतुवेर्दी होश में आओ, टूटी सड़कें ठीक करो, सड़कों के खडडे तुरन्त भरो, भ्रष्टाचार बंद करो, राज्य सरकार मुदार्बाद के नारे लगाते हुये जलदाय विभाग कार्यालय के सामने पहुंचे, जहां पर दो दिन पूर्व टूटी हुई सड़क के कारण मोटर साईकिल पर बैठी महिला की गिरने से मृत्यु हो गई थी। घटना स्थल पर कल जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास द्वारा अपने स्वयं के खर्चे से टूटी हुई सड़क के खडडों को भरा गया था तथा जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास द्वारा चांदपोल से पानीपेच तक की सड़क के खडडो को 24 घंटे में भरने की चेतावनी पर नगर निगम प्रशासन की नींद खुली और आनन-फानन में खडडे भरने का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। अभी भी झोटवाडा रोड़ जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है तथा डामरीकरण का कार्य अधूरा है।

संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुये ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मुदगल ने कहा कि नगर निगम और जेडीए सिर्फ भ्रष्टाचार का अडडा बने हुये हैं। यह दोनों विभाग सिर्फ यूडी टैक्स, हाउस टैक्स व अन्य टैक्स वसूली संस्था बनकर रह गये है। बनीपार्क, झोटवाड़ा रोड़, शास्त्री नगर सहित पूरे जयपुर शहर की सड़कों की दशा बहुत ही खराब हो चुकी है, आयेदिन किसी न किसी स्थान पर दुर्घटनायें कारित हो रही है तथा लोग मौत का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कल रात्रि भी इन्दिरा कॉलोनी निवासी राज राजेष्वर पंवार अपनी मोटर साईकिल से झोटवाड़ा रोड़ आते वक्त सड़क पर खडडे होने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसे तुरन्त दिवाकर हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा, खडडे में गिरने से उनके काफी शारीरिक चोटें आई है। आज टूटी हुई सड़कों व खडडो को भरने के विरोध-प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष-मनोज मुदगल, पूर्व पार्शद -दिग्विजय सिंह, वार्ड अध्यक्ष-विष्णु बियानी, राजबहादुर सिकरिया, नवीन शर्मा, कांग्रेस जिला पदाधिकारीगण-सुधीर पारीक, इकरामुदीन खान, कमला जांगिड़, लियाकत खान, कुलदीप सिंह शेखावत, विरेन्द्र चैधरी, श्रवण खींची, राजकुमार बागडा, हर्शल आमेरिया, संजय नायक, अशोक नायक, रूपेश गुर्जर, विमला कौर, यशवर्द्धन सिंह, विजेन्द्र तिवाड़ी, रामकरण चैधरी, गौरव राय, प्रियरंजन कुमार, पंकज शर्मा सहित सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।

LEAVE A REPLY