जयपुर। आनन्दपाल एनकाउंटर मामले में मंगलवार को राजस्थान सरकार और राजपूत नेताओं के बीच सीबीआई जांच समेत सभी सातों मांगों की सहमति बन गई। दोनों पक्षों ने प्रेसवार्ता करके इसके बारे में बताया। हालांकि इस सहमति के बाद भाजपा सरकार के मंत्रियों और विधायकों का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसके वायरल होते ही सरकार और राजपूत समाज में फिर हलचल मच गई। इस बातचीत में समाज के प्रति मंत्रियों और विधायकों की राय सामने आई है, जिसे सुनकर समाज के लोग भी अचंभित है। वहीं आंदोलनकारी नेता भी सकते में हैं कि उनके ही समाज के मंत्री और विधायक हमारे साथ ऐसा रुख रखते हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद राजपूत नेता और युवा आंदोलनकारियों को डर है कि कहीं सरकार हमारे साथ धोखा ना कर दे।

इस वीडियो में मंत्री और विधायक की बातचीत से लग रहा है कि वे सीबीआई जांच के पक्ष में नहीं थे। एक मंत्री तो इतने उद्वेलित थे कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि इस सीबीआई जांच से कई तरह की मुसीबतें सामने आएगी। एक तरह से पैंडोरा बॉक्स खोल दिया है। एक माननीय कह रहे थे कि अब सब मरेंगे (यानि एनकाउंटर में शामिल टीम संभवतया उस तरफ इशारा था)। एक माननीय मंत्री तो युवा नेता सुखदेव सिंह गोगामेडी की गिरफ्तारी के पीछे पड़ते दिखाई दिए। दूसरे मंत्री व विधायक भी इनके समर्थन में हां में हां मिलाते दिखे। एक मंत्री के बयान से यह भी लग रहा है कि वार्ता में शामिल राजपूत नेताओं में से कुछेक सरकार के नुमाइंदे थे, लेकिन वे भी बातचीत से पलट गए।

– वायरल वीडियो में किसने क्या कहां.. देखें…
यह वीडियो सरकार के मंत्रियों और राजपूत नेताओं के बीच सहमति के बाद सरकार के राजपूत मंत्री और विधायक एक किसी होटल में खाना खाने के दौरान बैठे। वीडियो में राव राजेन्द्र सिंह खासे उत्तेजित और उद्ेवलित दिखाई दे रहे हैं और वे कहते हैं कि 12 जुलाई (सांवराद सभा) से पहले ये जो गए हैं वहां पे और आपसे (सरकार) से कंफर्म करके गए हैं कि हम ये चीज करेंगे, लेकिन वहां जाकर वे फिर पलट गए। क्या गारंटी है कि वे फिर बदलेंंगे नहीं। पांच छह हुडदंगी तो ऐसे हैं, जो बातचीत सफल नहीं होने देते। मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत कहते हैं कि उस दिन भी बात सीबीआई पे अटक गई थी। मंत्री राजेन्द्र राठौड़ कहते हैं, आज भी सीबीआई की बात नहीं मानते तो आज भी बात टूटती….मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर कहते हैं कि उस गोगामेडी (सुखदेव सिंह गोगामेडी) को अरेस्ट नहीं करेंगे? मंत्री राजपाल सिंह कहते हैं मरने दो यार उसके, विधायक हमीर सिंह धायल अरे होने दो ना उसको तो, मंत्री खींवसर नहीं वार्तालाप में क्या हुआ?, राव राजेन्द्र सिंह कहते हैं गज्जू बना (गजेन्द्र सिंह खींवसर) ये जो सीबीआई इंक्वायरी हैं ना ये आपने जबरदस्त पैंडोरा बॉक्स खोला है। आप देखना क्या होगा?, तभी पीछे से किसी की आवाज आती है कि मरेंगे सब (यानि एनकाउंटर शामिल पुलिस कमांडो टीम की तरफ इशारा..) इस बातचीत के दौरान मंत्री और विधायक हंसते और खिलखिलाते दिखे, साथ ही सीबीआई जांच से नाखुश भी दिखे।

कौन दिख रहे हैं वीडियो में…
केबिनेट मंत्री राजेन्द्र राठौड़, राजपाल सिंह शेखावत, पुष्पेन्द्र सिंह राणावत, गजेन्द्र सिंह खींवसर और विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह के अलावा दीया कुमारी, प्रेम सिंह बाजौर, हमीर सिंह धायल समेत अन्य विधायक नेता मौजूद थे। वीडियो में दीया कुमारी शांत बैठी दिखाई दी।

LEAVE A REPLY