जयपुर/ सांवराद। गैंगस्टर आनंदपालसिंह के एनकाउंटर के 18 वें दिन बुधवार को सांवराद सहित नागौर जिले में पुलिस की कड़ी चौकसी है। आनंदपाल के पैतृक गांव सांवराद में रावणा राजपूत समाज व राजपूत समाज समेत कई लोग आज हुंकार रैली करने जा रहे हैं। संघर्ष समिति का दावा है कि रैली में एक लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे। दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन ने भी व्यापक इंतजाम किए हैं। नागौर में इंटरनेट सुविधाएं 12 जुलाई रात 12 बजे तक बंद हैं। जिले में धारा 144 लगी है। जिले में 16 नाकों पर वाहनों की जांच हो रही है। पूरे जिले में जगह-जगह नाकाबंदी जारी है। डीडवाना से जयपुर तक पुलिस मुस्तैद है। सभी वाहनों की तलाशी और वीडियोग्राफी की जा रही है।
बुधवार सुबह 10:30 बजे रावणा राजपूत और राजपूत समाज के संयुक्त तत्वावधान में बनी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से सभा होनी है। इसके लिए करीब बसों, जीप व कारों के 600 वाहन सांवराद पहुंच चुके हैं। गाडिय़ों की तलाशी के बाद उन्हें सांवराद में प्रवेश दिया जा रहा है।  समाज के लोग गांव में ही धरने पर बैठे हैं। आनंदपाल का अंतिम संस्कार अभी भी नहीं हुआ है। परिजन सात मांगों पर फैसला होने तक अंत्येष्टि नहीं करने पर अड़े हैं।
ड्रोन कैमरों की है नजर
पुलिस सांवराद में कई ड्रोन कैमरों से नजर रख रही है। वहीं हर व्यक्ति व वाहन वालों से पूछताछ के बाद ही सांवराद बॉर्डर में एंट्री दी जा रही है। सभी गतिविधियों की वीडियोग्राफी की जा रही है।

LEAVE A REPLY