नई दिल्ली। आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने कहा, मैं बोलने से ज्यादा एक्शन में यकीन रखता हूं। जम्मू कश्मीर में इस साल 141 आतंकियों को मार गिराया। पीएम नरेन्द्र मोदी ने सेना को ऑपरेशन के लिए फ्री हैंड दिया, उनका शुक्रिया। आर्मी चीफ शनिवार को मीडिया से रुबरु होकर यह बात कही। सुहाग आज सेवानिवृत्त हो जाएंगे। देश के नए आर्मी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत होंगे। वे नए साल में चार्ज संभालेंगे। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने कहा, जब मैंने चार्ज संभाला था तो उसी वक्त कहा था कि हमारा हर एक्शन तुरंत, तेज और ज्यादा असरदार होगा। ढाई साल में बहुत कुछ किया है। 2013 में हमने 65 आतंकी जबकि 2012 में 67 मारे थे। इस साल सिर्फ जम्मू कश्मीर में ही 141 आतंकी मार गिराए। इंडियन आर्मी बाहरी और आंतरिक चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार और अच्छी तरह ट्रेंड है। जनरल सुहाग के टेन्योर में ही सेना ने म्यांमार और पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की। जनरल सुहाग ने कहा, आम्र्ड फ ोर्सेज के लिए वन रैंक-वन पेंशन को मंजूरी देने के लिए सरकार को धन्यवाद। देश के सम्मान को बरकरार रखने के लिए शहीद होने वाले जवानों और अफ सरों को भी मेरा सैल्यूट। जनरल सुहाग आखिरी दिन अमर जवान ज्योति भी गए और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

LEAVE A REPLY