panther
panther

जयपुर। उदयपुर के एक आबादी गांव में एक पैंथर घुस गया और जो दिखा उस पर हमला करने लगा। पूरे गांव में उसने धमा-चौकड़ी मचा दी। घर के बाहर खेल रहे तीन बच्चों पर हमला कर दिया। यह देख गांव वाले घर छोड़कर पहाड़ी पर चढ़ गए। उदयपुर के सराडा कस्बे के कॉलर गांव में आज सुबह एक पैंथर घुस आया। उसने घरों के बाहर खेल रहे तीन बच्चों पर हमला कर दिया। बच्चों का शोर-शराबा सुन ग्रामीणों ने पैंथर को बमुकिल वहां से भगाया, लेकिन वह गांव में दौड़ते हुए लोगों पर हमला करने लगा।

इससे कुछ ग्रामीण घायल हो गए। पैंथर के भय से लोग कच्चे घरों को छोड़कर पहाड़ी पर जा चढ़े। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची। दोपहर तक पैंथर पकड़ा नहीं जा सका था। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन गांव में पैंथर आते रहते हैं और मवेशियों को उठा ले जाते हैं। आज तो तीन बच्चों को घायल कर दिया। शिकायत के बाद भी वन विभाग पैंथर को पकड़ नहीं पा रहे हैं।

LEAVE A REPLY