Mahatma Gandhi

नयी दिल्ली: वायु प्रदूषण का मुकाबला करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा पर्यावरण कोष का इस्तेमाल नहीं करने के विरोध में आप सरकार के पूर्व मंत्री और एक अन्य विधायक ने आज महात्मा गांधी की प्रतिमा को मास्क पहना दिया। दिल्ली सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा और शिअद भाजपा के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने सरदार पटेल मार्ग पर मदर टेरेसा क्रीसेंट के पास 11 मूर्ति पर गांधी की प्रतिमा और एक अन्य प्रतिमा को मास्क पहना दिया। हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक लिया और हिरासत में ले लिया।

विधायकों को बाद में पुलिस ने छोड़ दिया। सिरसा ने कहा कि यह हैरान करने वाला है कि केजरीवाल सरकार ने पर्यावरण उपकर के तौर पर 787 करोड़ रुपये वसूले लेकिन इस पर सिर्फ 93 लाख रुपये ही खर्च किए। सिरसा ने कहा कि दिल्ली के लोग वायु प्रदूषण की वजह से गंभीर संकट से जूझ रहे हैं लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिम्मेदारियों से भागने में लगे हैं । कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी से निलंबित विधायक हैं।

LEAVE A REPLY