Jaipur BJP booths
Jaipur BJP booths

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी जयपुर -रु39याहर ने राजस्थान विधानसभा चुनाव से पूर्व मतदाता व आमजन तक पहुंचने के लिए अपने महत्वपूर्ण अभियान ‘‘बूथ महा सम्पर्क अभियान‘‘ के दूसरे दिन 1865 बूथों मे से 1000 से अधिक बूथों पर अभियान के माध्यम से सम्पर्क किया।

अभियान के प्रभारी रघुनाथ नरेड़ी ने बतया कि पार्टी का चुनाव पूर्व सम्पर्क अभियान ‘‘बूथ महा सम्पर्क अभियान‘‘ के तहत आज प्रातः से ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जयपुर -रु39याहर के सभी
विधानसभाओं मे टोली बनाकर लगभग 1000 से अधिक बूथों पर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एवं प्रदे-रु39या अध्यक्ष मदनलाल सैनी के हस्ताक्षर युक्त अपिल पत्र एवं पार्टी स्टीकर घर-ंउचयघर चिपकाकर आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लोगों का जन समर्थन मांगा। साथ ही लोगों को सरकार के द्वारा किए गए जन कल्याणकारी कार्यों व पार्टी की रीति-ंउचयनीति से अवगत करवाया। इस अभियान के तहत आज प्रदे-रु39या संगठन महामंत्री चन्द्र-रु39योखर एवं जिलाध्यक्ष संजय जैन के नेतृत्व में सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत
वार्ड 32 एवं अग्रवाल फार्म थड़ी मार्केट मे बड़ी संख्या में
कार्यकर्ताओं ने जन सम्पर्क किया।

मालवीय नगर विधानसभा में केबिनेट मंत्री कालीचरण सराफ, हवामहल विधानसभा क्षेत्र मे दिल्ली
प्रदे-रु39या के पूर्व महामंत्री आ-रु39याी-ुनवजया सुद एवं स्थानीय विधायक सुरेन्द्र पारीक ने जन सम्पर्क किया। साथ ही -रु39याहर की अन्य सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों मे प्रदे-रु39या पदाधिकारी, जिला पदाधिकारियों, मण्डल अध्यक्षों, पा-ुनवजर्यादों के नेतृत्व में घर-ंउचयघर जाकर सम्पर्क अभियान को गति दी गई.

LEAVE A REPLY