bhaarat aastreliya mein pahalee baar boksing de test jeetane kee dahaleej par

नई दिल्ली। टीम इंडिया काफी सालों के बाद आस्ट्रेलिया में अपनी धाक जमाने जा रही है और इसके लिए उसे मात्र दो विकेट चाहिए। चौथे दिन का खेल खत्म होते-होते आस्ट्रेलिया ने 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने आठ विकेट गवां दिए थे। दिन का खेल समाप्त होने पर कमिंस और लियोन क्रिज पर थे। इस टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने जिस तरह से गेंदबाजी की है वे काबिले तारीफ है क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज इस भारतीय गेंदबाज की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं। भारतीय टीम ने दूसरी पारी 8 विकेट पर 106 रनों के स्कोर पर घोषित की, जिससे मेजबान टीम को जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य मिला। बता दें कि आॅस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 151 रनों पर सिमट गई थी। 5वें दिन अगर भारत को किसी बात से खतरा है तो वह बारिश का आसर है। अगर ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा, जब भारतीय टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट में आॅस्ट्रेलिया को हराने में सफल रहेगी। इतिहास पर नजर डाली जाए तो इससे पहले मेहमान टीम आस्ट्रेलिया में 7 बॉक्सिंग डे टेस्ट का हिस्सा रही और इनमें से 5 मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी, जबकि 2 मैच का अनिर्णीत समाप्त हुए। इससे पहले आस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में मनचाही शुरूआत नहीं मिल सकी और लंच तक उसके 2 विकेट 44 रन पर गिर गए। दूसरे ओवर में ही आरोन फिंच (तीन) ने जसप्रीत बुमराह को दूसरी स्लिप में कैच थमा दिया। तीन गेंद बाद अगर मयंक अग्रवाल ने शॉर्टलेग पर ख्वाजा का कैच नहीं छोड़ा होता तो आस्ट्रेलिया का हाल और बुरा होता।

ख्वाजा ने मार्कस हैरिस (13) के साथ दूसरे विकेट के लिए 27 रन जोड़े। रविंद्र जडेजा के पहले ओवर में भारत ने ख्वाजा के खिलाफ रिव्यू लिया जो नाकाम रहा। जडेजा ने 10वें ओवर में हैरिस को अग्रवाल के हाथों शॉर्ट लेग पर कैच आउट कराके आॅस्ट्रेलिया की परेशानी और बढ़ा दी। लंच के बाद उस्मान ख्वाजा (33) और शॉन मार्श (44) ने आक्रामक शाट खेले। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 30 रन जोड़े और कुछ समय के लिए भारत दबाव में आ गया था। मोहम्मद शमी ने 21वें ओवर ख्वाजा को पगबाधा आउट किया। बल्लेबाज ने डीआरएस रिव्यू लिया, लेकिन फैसला उनके खिलाफ गया। शॉन मार्श ने आक्रामक शॉट खेलना जारी रखा और ट्रैविस हेड के साथ 51 रन जोड़े। आॅस्ट्रेलिया ने 100 रन 37वें ओवर में पूरे किए। शॉन मार्श को 33वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर पगबाधा आउट दिया गया। उन्होंने भी डीआरएस का इस्तेमाल किया और गेंद स्टम्प को बस छूकर निकल रही थी, लिहाजा उन्हें आउट करार दिया गया। मिशेल ने रविंद्र जडेजा को कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन वह छक्का लगाने के प्रयास में एक्स्ट्रा कवर पर विराट कोहली को कैच दे बैठे। मिशेल मार्श 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जडेजा ने विराट के हाथों कैच कराया, जबकि टिम पेन 26 रन बनाकर आउट हुए। यहां से भारत की मुश्किलें शुरू हो गईं। मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस ने मोर्चा संभाला और 7वें विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी कर डाली। स्टार्क (18) को शमी ने बोल्ड किया तो लगा जल्द ही भारत मैच जीत लेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कमिंस और नाथन लियोन ने नाबाद 43 रन जोड़ेते हुए भारत को जीत से दूर रखा।

LEAVE A REPLY