Bengal Warriors Patna Pirates
कोलकाता। बंगाल वॉरियर्स ने प्रो कबड्डी लीग के सीजन-5 में अपने घरेलू चरण का आगाज जीत के साथ किया है। उसने शुक्रवार को सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में पटना पाइरेट्स को 41-38 से मात दी। बंगाल के लिए यह मैच आसान नहीं रहा। शरुआत से पटना ने उस पर दवाब बनाए रखा, लेकिन मेजबान टीम ने अंतिम पांच मिनटों में शानदार वापसी करते हुए पासा पलट दिया और पटना को हार के लिए मजबूर कर दिया।
इस मैच में मनिंदर सिंह ने 13 रेड अंक लेकर बंगाल की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अंतिम बचे दो मिनट में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को बराबरी पर ला दिया और फिर मेजबानों ने बढ़त लेते हुए पटना को परास्त किया। शुरूआत में बंगाल पिछड़ रही थी। पटना ने उसे लगातर तीन अंक लेकर पीछे कर दिया था। हालांकि कुछ अंक लेकर उसने वापसी की कोशिश। 4-7 से पीछे चल रही बंगाल ने सुपर टैकल कर स्कोर 7-7 से बराबर कर लिया था। इसके बाद मेजबान टीम 10-8 से आगे हो गई थी।  लेकिन, पटना ने यहीं सुपर टैकल मार एक बार फिर बंगाल को पीछे कर दिया। पटना 11-10 से आगे थी। फिर मोनू गोयट और प्रदीप नरवाल की सफल रेड के दम पर पटना ने चार अंक हासिल किए।
बंगाल की टीम दबाव में दिख रही थी और उसका कोई भी दांव ज्यादा कारगर नहीं हो पा रहा था। 17वें मिनट में पटना ने मेजबान टीम को आॅल आउट करते हुए स्कोर 18-12 कर लिया और फिर पहले हाफ में 18-14 की बढ़त के साथ गई। पटना ने दूसरे हाफ में लगातार अंक लेने जारी रखे और शुरूआती मिनटों में ही वह 21-17 की बढ़त ले चुकी थी। बंगाल की टीम पीछे होती जा रही थी। 31वें मिनट तक बंगाल की टीम 21-29 से पीछे चल रही थी। हालांकि घरेलू दर्शकों की हौसलअफजाई के बीच उसने हार नहीं मानी और कोशिशों को जारी रखा। अंतिम बचे पांच मिनट में बंगाल ने पासा पलट दिया।

LEAVE A REPLY