जयपुर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयपुर महानगर अनिल कुमार गुप्ता के अदालतों के निरीक्षण करने केे दौरान हजारों मुकदमें तलबी की स्टेज पर होने से प्रकरणों में हो रहे अनावश्यक विलम्ब को रोकने के लिए सभी अधीनस्थ अदालतों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। जज गुप्ता ने कहा है कि इससे कोर्ट का अमूल्य समय व्यर्थ होता है तथा पुराने मुकदमों की संख्या में वृद्धि होती है। आदेशानुसार मुल्जिम की जमानत तस्दीक करते समय अभियुक्त और जामिन के पहचान के दस्तावेजों के साथ मोबाईल नम्बर भी लिए जाएं। पहचान के दस्तावेजों में आधार नम्बरए वोटर आईडीए ड्राईविंग लाईसेंस आदि की छायाप्रति ली जाकर रिकार्ड रखी जाए। साथ ही मोबाईल नम्बरों की भी तस्दीक व जांच भी उसी समय मोबाईल पर फोन करके आवश्यक रूप से कर ली जाए।

LEAVE A REPLY