जयपुर। महारानी गायत्री देवी (एमजीडी) गर्ल्स स्कूल की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर एमजीडी स्कूल एवं राजस्थान पोलो क्लब (आरपीसी) टीमों के बीच आज एग्जीबिशन पोलो मैच आयोजित किया गया। इस रोमांचक मैच में एमजीडी ने 5-4 से जीत दर्ज की। एमजीडी टीम की ओर से एचएच महाराजा पद्मनाभ सिंह व अश्विनी शर्मा ने दो-दो गोल किए, जबकि वंदित गोलेछा व विक्की निहलानी ने एक-एक गोल किए। आरपीसी टीम की तरफ से कुल चार गोल किए गए, जिसमें रणशेर सिंह राठौड़ ने दो गोल किए, जबकि रणसहाय पारीक एवं कुलदीप सिंह राठौड़ ने एक-एक गोल किए। प्रताप कानोता इस टीम के चौथै खिलाड़ी थे।
मुख्य अतिथि राजमाता पद्मिनी देवी द्वारा विेजेता टीम को ट्रॉफी व पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर महाराज जय सिंह, रानी विद्या देवी, एमजीडी स्कूल की प्रिंसिपल, अर्चना एस मंकोटिया, जेन हिम्मत सिंह और निर्मला दुर्लभजी भी उपस्थित थे। इस मैच में एमजीडी स्कूल के कई एलुमनीज ने टीम का उत्साहवर्धन किया।