Chief Minister Ashok Gehlot, book, RTPP Act

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में राजस्थान लोक उपापन में पारदर्शिता अधिनियम-2012 एवं नियम-2013 पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के वित्तीय सलाहकार रमेश सांखला की लिखी पुस्तक का विमोचन किया।

मुख्यमंत्री को सांखला ने बताया कि सरकारी खरीद में पारदर्शिता, मितव्यता एवं दक्षता के बारे में आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से आरटीपीपी एक्ट एवं नियमों पर एक डॉक्यूमेंट्री तथा एक फिल्म भी बनाई जा रही है। इस अवसर पर राजस्थान लेखा सेवा परिषद के सचिव पवन जैमन, लेखाधिकारी दिव्या मिश्रण, महेन्द्र कुमार निगम, गिरधारी लाल गुप्ता एवं आईफा के निदेशक संजय सोनी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY