जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने युवक कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा काकू को अहम जिम्मेदारी देते हुए राजस्थान अभाव अभियोग प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया गया है। पार्टी में सक्रियता और राजस्थान की भाजपा सरकार के घोटाले व भ्रष्टाचार को उजागर करने के कार्यों को देखते हुए पार्टी ने पंकज शर्मा को इस अहम प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई है। एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल के बाद कांग्रेस में अभाव अभियोग प्रकोष्ठ सबसे अहम माना जाता है। इस प्रकोष्ठ के पास राजस्थान और जनता से जुड़े मुद्दों का जिम्मा रहता है। वे जनता के मुद्दों को समझकर उन्हें उठाना और उनका समाधान करना इस प्रकोष्ठ और इस प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी रहती है।

– भाजपा राज के जलदाय, बिजली, उधोग विभाग के घोटालों को खोला
पंकज शर्मा काकू ने भाजपा राज में बिजली, पानी, उधोग विभाग में व्याप्त घोटालों और भ्रष्टाचार को उजागर किया, बल्कि उन्हें एसीबी तक पहुंचाकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया। काकू ने जलदाय विभाग में डेढ़ सौ करोड़ का एक घोटाला हाल ही उजागर करते हुए विभाग के आला अफसरों और ठेकेदारों के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज करवाया है। साथ ही एलईडी घोटाले को सामने लाकर भाजपा राज के घोटाले सामने लाए। यहीं महेन्द्र सेज मामले में हुए अरबों रुपए के जमीनी हस्तांतरण घोटाले को लेकर मोर्चा खोला। शहर में पानी की कमी, गंदगी और दूसरे मुद्दों पर सरकार व नगर निगम को घेरा। इसके अलावा जयपुर के इंजीनियरिंग छात्र रोहित कुमावत गोली काण्ड को उठाकर नामचीन एक शिक्षण संस्थान के निदेशक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई। पीडित परिवारों के साथ संघर्ष किया। इन सभी कार्यों और संगठन में सक्रियता को देखते हुए पार्टी ने पकंज शर्मा काकू को अभाव अभियोग प्रकोष्ठ में संयोजक का जिम्मा दिया है। प्रकोष्ठ में सह संयोजक सऊद सईदी को बनाया है।

LEAVE A REPLY