नई दिल्ली। आखिरकार रायसीना हिल को रामनाथ कोविंद के रुप में देश का 14वां राष्ट्रपति मिल ही गया। राष्ट्रपति को लेकर हुए चुनाव के बाद गुरुवार को हुई मतगणना में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद नेे यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार से करीब 3. 34 लाख वोटों के अंतर से हराया। राष्ट्रपति चुनाव में कोविंद को 65.65 फीसद वोट मिला। वहीं मीरा कुमार को 35.34 फीसद वोट मिले।

चुनाव जीतने के बाद रामनाथ कोविंद मीडिया के मुखातिब हुए और कहा कि यह मेरे लिए एक बेहद भावुक पल है। राष्ट्रपति बनना मेरा लक्ष्य नहीं था। इस दौरान उन्होंने यूपीए प्रत्याशी मीरा कुमार को शुभकामनाएं दीं। इससे पहले रिटर्निंग ऑफिसर अनूप मिश्रा ने रामनाथ कोविंद की जीत का औपचारिक ऐलान करते हुए बताया कि रामनाथ कोविंद को 7,02,044 मत हासिल हुए हैं। जबकि मीरा कुमार को कुल 3,67,314 मिले। बता दें एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का अगला राष्ट्रपति चुना जाना पहले से ही तय हो चुका था। अब वोटिंग की गिनती खत्म होने के साथ ही उन्हें निर्वाचित राष्ट्रपति का सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया जाएगा। मौजूदा राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई की मध्यरात्रि को खत्म हो रहा है। कोविंद 25 जुलाई की सुबह नए राष्ट्रपति के पद की कमान संभालेंगे।

-पीएम ने दी बधाई
रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मिली जीत की घोषणा उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। सत्तापक्ष के साथ ही विरोधी दलों के नेताओं ने बधाईयां दी और संदेश भेजे। कोविंद को पीएम मोदी, अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने जीत की बधाई दी है। जबकि सबसे पहले पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने उन्हें बधाई दी। यह बधाई उन्हें ट्वीट के जरिए दी और लिखा कि रामनाथ कोविंद जी को बधाई, वो हमारे अगले राष्ट्रपति होंगे।

LEAVE A REPLY