'Green Building Congress' will start in Jaipur tomorrow
जयपुर। ग्रीन बिल्डिंग कांग्रेस (जीबीसी 2017) का 15वां संस्करण जयपुर में कल से आरम्भ होगा। चार दिवसीय यह मेगा इवेंट 4 से 7 अक्टूबर तक होटल क्लाक्र्स आमेर में आयोजित किया जाएगा। इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) की ओर से इसका आयोजन किया जा रहा है। अर्बन डवलपमेंट एंड हाउसिंग डिपार्टमेंट (यूडीएच) और राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन (रीको), राज्य सरकार इस कार्यक्रम के पार्टनर हैं। इस बार इस आयोजन का फोकस ‘सस्टेनेबल बिल्ट एनवायरमेंट फाॅर आॅल‘ है। आईजीबीसी, जयपुर चैप्टर के अध्यक्ष एवं जीबीसी 2017 के सह-अध्यक्ष, श्री जैमनी उबेरॉय ने आज यह जानकारी दी। 
 
श्री उबेरॉय ने आगे जानकारी दी कि भारत के माननीय नवनियुक्त चुनाव आयुक्त, श्री सुनील अरोड़ा ‘जीबीसी‘ में 5 अक्टूबर को आयोजित होने वाले ‘गवर्नमेंट एंड इंडस्ट्री’ सत्र में ‘गेस्ट आॅफ आॅनर‘ के तौर पर सम्बोधित करेंगे। श्री अरोड़ा इससे पूर्व इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के महानिदेशक और सीईओ पद पर थे।
 
श्री उबेरॉय ने आगे बताया कि वर्ष 2001 में देश में मात्र 20,000 वर्ग फीट के ग्रीन फुटप्रिंट के साथ शुरूआत की गई थी। वर्तमान में 4.61 बिलियन वर्ग फीट के 4,205 से अधिक आईजीबीसी ग्रीन बिल्डिंग  प्रोजेक्ट्स द्वारा आईजीबीसी ग्रीन बिलिं्डग रेटिंग सिस्टम को अपनाया जा रहा है। इससे भारत देष सबसे बड़े रजिस्टर्ड ग्रीन बिल्डिंग फुटप्रिंट के मामले में दुनिया के टाॅप 5 देशों में शामिल हो गया है। 
उन्होंने आगे बताया कि सबसे बड़े रजिस्टर्ड ग्रीन बिल्डिंग फुटप्रिंट के मामले में आईजीबीसी ने भारत को दुनिया में दूसरे स्थान पर लाने में मदद की है। आईजीबीसी को आषा है कि वर्ष 2022 में जब भारत 75 वर्ष का होगा, तब भारत में रजिस्टर्ड ग्रीन बिल्डिंग फुटप्रिंट 10 बिलियन वर्ग फीट हो जाएगा। 
 
आगामी चार दिनों के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्री उबेरॉय ने बताया कि इसमें 2,000 से अधिक नेषनल व इंटरनेषनल डेलीगेट्स शामिल होंगे, जो अपनी सफलता की कहानियां एवं बेस्ट प्रेक्टिसेज को साझा करेंगे। इसके तीन दिनों के दौरान 20 से अधिक सत्र आयोजित किए जाएंगे। 
 
कल ‘कर्टन रेजर‘ समारोह का आयोजन होगा, जिसमें राज्य सरकार के प्रतिभागी होंगे। इसमें राजस्थान के शहरी विकास व आवासन मंत्री, श्री श्रीचंद कृपलानी मुख्य अतिथि के तौर पर विषेष सम्बोधन देंगे। ‘कर्टन रेजर‘ समारोह में राजस्थान के मुख्य सचिव, श्री अशोक जैन ‘गेस्ट आॅफ आॅनर‘ के तौर पर शामिल होंगे। कार्यक्रम में शहरी विकास व आवास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री मुकेश कुमार शर्मा और वल्र्ड ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल के अध्यक्ष, आर्किटेक्ट ताई ली सियांग भी सम्बोधित करेंगे। श्री जैमिनी उबेरॉय इसमें धन्यवाद ज्ञापित करेंगे। ‘कर्टन रेजर‘ समारोह के बाद एक विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमे आईजीबीसी दिल्ली चैप्टर के अध्यक्ष, श्री अरुण भाटिया; यूनाइटेड टेक्नोलॉजीज कॉरपोरेशन के चीफ सस्टेबिलिटी आॅफिसर, श्री जाॅन मेंडिक और हार्वर्ड चैन स्कूल के सेंटर फाॅर हैल्थ एंड द ग्लोबल एनवारमेंट के हैल्दी बिलिं्डग प्रोग्राम के निदेषक, डॉ. जोसेफ एलेन सम्बोधित करेंगे।
 
कांग्रेस के दौरान विभिन्न विषयों पर सैषन व पैनल डिस्कषन आयोजित किए जाएंगे, जिनमें डिजाइन एंड फाइनेंसिंग आॅफ ग्रीन बिल्डिंग्स एज अ की फीचर आॅफ ईको स्मार्ट सिटीज; द वैल्यू ट्राइफेक्टा आॅफ ग्रीन बिल्डिंग्स; टाॅप 10 स्ट्रेटेजीज फाॅर इंडिया टू लीपफ्राॅग एज ए ग्लोबल लीडर इन ग्रीन बिल्डिंग एनवारमेंट; ग्रीन डेवलपमेंट फाॅर सोसाइटल बेनिफिट्स; प्रीपेयरिंग फाॅर लो कार्बन फ्यूचर; द स्पिरिट आॅफ राजस्थान एंड नेषनल एंड इंटरनेषनल केस स्टडीज कुछ प्रमुख है।
उल्लेखनीय है कि इस कांग्रेस का उद्देश्य ग्रीन बिल्डिंग्स की अनिवार्य आवष्यकताओं की पूर्ति करना है, जो कम पानी का उपयोग करने, एनर्जी एफिषिएंसी को सुधारने, प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करने और स्वास्थ्य के अनुरूप स्थान उपलब्ध कराने के अनुरूप डिजाइन की गई हैं। 
 
काॅन्फैडरेषन आॅफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) द्वारा वर्ष 2001 में आईजीबीसी की स्थापना की गई थी। इसमें कंस्ट्रक्षन एवं इंडस्ट्री के सभी हितधारकों का प्रतिनिधित्व है, जिनमें आर्किटेक्ट्स, बिल्डर्स व डेवलपर्स, कॉरपोरेट, डिजाइनर्स, फैसेलिटी मैनेजर्स, सरकार, षिक्षण संस्थान, नोडल एजेंसियां, उत्पाद निर्माता व आपूर्तिकर्ता तथा सर्विस कंसल्टेंट्स शामिल हैं। 

LEAVE A REPLY