जयपुर. राजस्थान की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र जल्द बुलाया जा सकता है। वरिष्ठ विधायक कालीचरण सराफ को आज प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। शाम करीब 4:30 बजे राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा भी मौजूद थे। उनके सहयोग के लिए तीन वरिष्ठ विधायकों का पैनल भी बनाया गया है। इसमें विधायक दयाराम परमार, प्रताप सिंह सिंघवी और डॉ. किरोडी लाल मीणा हैं। भजनलाल शर्मा ने सोमवार शाम को सचिवालय में सभी विभागों के प्रमुख अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने भाजपा के घोषणा पत्र को लागू करने के निर्देश दिए हैं। यह भजनलाल की अफसरों के साथ पहली बैठक थी। इसके साथ ही राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन की कवायद भी तेज हो गई है। संभावना है कि इस हफ्ते 15-17 विधायक मंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं। भजनलाल शर्मा से आज दिल्ली के जोधपुर हाउस में राजस्थान के कई नेताओं ने मुलाकात की। सोमवार को जयपुर लौटने से पहले शर्मा ने दिल्ली में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री व राजस्थान के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा भी साथ रहे। उपराष्ट्रपति से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम आज दोपहर करीब ढाई बजे जयपुर लौटे। जयपुर में भजनलाल शर्मा ने सांगानेर स्टेडियम में विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) के तहत लगाए गए शिविर का उद्घाटन किया। सीएम भजनलाल शर्मा सचिवालय में सभी विभागों के विभागाध्यक्षों की बैठक ले रहे हैं। इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हुए हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा की विभागाध्यक्षों के साथ यह पहली बैठक है।
– 8वीं बार विधायक बनें कालीचरण सराफ का स्वागत-अभिनंदन
मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ का आठवीं बार जीत के साथ मालवीय नगर विधानसभा से विधायक निर्वाचित होने विधानसभा के सबसे वरिष्ठ विधायक होने के नाते क्षेत्र के निवासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया। कार्यक्रम संयोजक और भाजपा जिला उपाध्यक्ष भाजपा ब्रह्मकुमार सैनी ने बताया कि मोती डूंगरी रोड एसडीएम पार्क में मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व स्थानीय निवासियों द्वारा मालवीय नगर विधायक का अभिनंदन समारोह रखा गया। जिसमें विधायक सराफ के साथ उनकी धर्मपत्नी अल्का सराफ, पुत्र आशीष सराफ, विवेक सराफ मौजूद रहे। इस अवसर पर मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, पूर्व पार्षद, प्रदेश, जिले, मंडल और वार्ड स्तर के पदाधिकारी और स्थानीय निवासी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में राजापार्क मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, महेश नगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र अजमेरा, मालवीय मंडल से नरेंद्र सिंह रामपाल जैन, उपमहापौर पुनीत कर्णावट, पार्षद जयश्री गर्ग, गोविन्द छीपा, ममता महावर, महेश सैनी बच्चू, उषा टाटीवाल, दिनेश गौड़, नरेश शर्मा, कविता कटियार, महेश सैनी, स्वाति परनामी एवं सैंकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें। कार्यक्रम में मंडल महामंत्री डीडी सैनी और मनोज पींगोलिया द्वारा मंच संचालन किया गया। महिला मोर्चा अध्यक्ष उषा पारीक, अमिता शर्मा के नेतृत्व में महिलाओं द्वारा विधायक सराफ के आगमन पर पुष्प वर्षा की गई। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता गौरव तिवारी, विपिन शर्मा, संदीप इत्तन के द्वारा आतिशबाजी की गई।

LEAVE A REPLY