लखनऊ। यूपी चुनाव के पांचवें चरण के मतदान से पहले गोंडा में चुनावी सभा के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने अखिलेश सरकार और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए। शुक्रवार को पीएम मोदी ने नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक, वन रैंक-वन पेंशन पर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों को घेरते हुए कहा कि 11 मार्च को पांचों राज्यों के चुनाव परिणाम आएंगे और 13 मार्च को केसरिया होली खेली जाएगी। मोदी ने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार बनी तो छोटे किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा। भगवान शिव शंकर की तरह देशवासियों के पास भी तीसरा नेत्र है। उस नेत्र से वह हर किसी को भली-भांति देख-समझ सकते हैं। नोटबंदी के बाद विपक्षी जनता को गुमराह करने में लगी है। नोटबंदी से जिन्हें परेशानी हुई, वे दल एक साथ खड़े हैं। पीएम मोदी ने ओडिशा और महाराष्ट्र के निकाय चुनावों में मिली जीत पर कहा कि देशवासियों को सिर झुका कर नमन करता हूं। देश की जनता ने ईमानदारी का साथ दिया है। गौंडा की सभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए जनता से एक बार फिर कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया।

LEAVE A REPLY