जयपुर। राजस्थान के जयपुर में लोहमर्षक घटना सामने आई है। बुधवार को शहर के करधनी थाना क्षेत्र की सर्वोदय नगर में एक परिवार के चार सदस्यों ने मौत को गले लगा दिया। मरने वालों में नाबालिग बेटा-बेटी भी है। पहले पिता और मां ने बच्चों को जहर खिलाया और फिर खुद भी जहर और विषाक्त पदार्थ खा लिया। चारों की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया सुसाइड के पीछे परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने और काफी कर्जा चढ़ा होने की बात सामने आ रही है। पुलिस आत्महत्या के कारणों को तलाश रही है। करधनी थाना पुलिस के मुताबिक, मरने वाले परिवार के मुखिया का नाम डूंगाराम है। डूंगाराम का एक परिचित सुबह उसके घर आया था।

काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर भी किसी ने गेट नहीं खोला तो उन्होंने आस-पड़ौस को बताया और उनके परिजनों को सूचना दी। गेट तोड़ा गया तो अंदर डूंगाराम, उसकी पत्नी और दोनों बच्चे अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। लोगों ने तत्काल उसे एसएमएस अस्पताल लेकर गए, जहां एक के बाद एक ने दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, डूंगाराम प्रोपर्टी व कार बेचने का काम करता था। उसने काफी लोगों से पैसा उधार ले रखा था। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। इसी के चलते उसने परिवार समेत खुद को खत्म कर लिया। इस घटना के बाद मोहल्ले और परिजनों में मायूसी है। हर कोई इससे दुखी है।

LEAVE A REPLY