-एसओजी ने जयपुर कोर्ट में पेश किया
जयपुर। राजस्थान के अजमेर सेन्ट्रल जेल में एसओजी के सीआई सूर्यवीर सिंह राठौड़ पर हमला करने वाले आनन्दपाल सिंह के भाई रुपेन्द्र पाल सिंह उर्फ विक्की को एसओजी कड़े सुरक्षा इंतजाम में जयपुर लेकर आई। उसे एसीजेएम बारह जयपुर महानगर में पेश किया, जहां एसओजी ने विक्की का चौदह दिन का रिमाण्ड मांगा। एसओजी ने कोर्ट को बताया कि उससे सीकर के व्यवसायी कृपाल सिंह से तीस लाख की फिरौती मामले में पूछताछ करनी है। साथ ही फरारी के दौरान आनन्दपाल, विक्की, मंजीत व दूसरे लोग कहां रहे, इस बारे में भी पडताल करनी है। सुनवाई के बाद कोर्ट ने दस दिन का रिमाँड स्वीकार किया। पेशी के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस कमांडो और जवान थे। विक्की को देखने के लिए बड़ी संख्या में वकील, पक्षकार और लोग जमा हो गए।

एसओजी ने उसे बापर्दा लेकर गए। गौरतलब है कि कृपाल सिंह ने गैंगस्टर आनन्दपाल के एनकाउंटर के बाद मामला दर्ज करवाया था कि पेशी के दौरान फरार होने वाले आनन्दपाल ने फरारी के दौरान उसके घर पर आए। उसके साथ विक्की व अन्य भी थे। इन्होंने पचास लाख रुपए मांगे। यह राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इस पर उसने तीस लाख रुपए देकर अपनी जान बचाई। इस मामले में पूछताछ के लिए एसओजी ने कोर्ट से वारंट लिया था। आनन्दपाल एनकाउंटर मामले की टीम में शामिल रहे सीआई सूर्यवीर सिंह उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेने अजमेर जेल गए, जहां जेल अधीक्षक के रुम में विक्की ने सूर्यवीर पर हमला कर दिया। उसने आनन्दपाल को धोखे से मारने का आरोप लगाते हुए एसओजी टीम को देख लेने की धमकी दी।

LEAVE A REPLY