Hearing on doctors' strike, contempt petition will be filed on November 9 in the High Court

जयपुर। प्रदेश में सेवारत डॉक्टरों की हडताल को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में अवमानना याचिका पेश की गई है। जिस पर हाईकोर्ट 9 नवंबर को सुनवाई करेगी। इस संबंध में गोविन्द कुमार ने अवमानना याचिका दायर कर प्रमुख चिकित्सा सचिव वीनू गुप्ता, डॉक्टर अजय चौधरी और डॉ. दुगार्शंकर सैनी को पक्षकार बनाया गया है।
याचिका में कहा गया कि सितंबर 2०12 में हाईकोर्ट ने जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए डॉ. अजय चौधरी के नेतृत्व में 2०11 में हुई हडताल को असंवैधानिक मानते हुए कहा था कि चिकित्सक हडताल नहीं कर सकते।

साथ ही चिकित्सक अपना पंजीकरण कराने से पहले लिखित में शपथ देते हैं कि वे मानवता की सेवा करेंगे, जबकि आये दिन हडताल कर डॉक्टर मानवता के साथ छल कर रहे हैं। दिखाने के लिए सरकार रेस्मा लागू करती है, लेकिन आज तक दोषियों को सजा नहीं दी गई। हर बार उनकी जीत होती है और समझौते कर मुकदमें वापस ले लिए जाते है। याचिका में हडताली चिकित्सकों को चिन्ह्ति कर उनकी मेडिकल डिग्री को ही रद्द करने की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY