जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि राज्य सरकार की लापरवाही के कारण पूरे प्रदेश में लगभग 65 लोगों की स्वाईन फ्लू से मौत हो चुकी है। स्वाईन फ्लू से हुई मौतों के लिये राज्य सरकार जिम्मेदार है क्योंकि पूरे प्रदेश में स्वाईन फ्लू फैला हुआ है और स्वाईन फ्लू से अब तक लगभग 65 लोगों की मौत हो चुकी है, इसके बावजूद राजस्थान की सरकार स्वाईन फ्लू और मौसमी बीमारियो से निपटने के लिये सभी जरूरी कदम नहीं उठा रही है। खाचरियावास ने कहा कि स्वाईन फ्लू महामारी का रूप लेता जा रहा है। इसके बावजूद सरकार द्वारा स्वाईन फ्लू की दवाईयां उपलब्ध कराकर स्वाईन फ्लू रोकने के लिये कोई उचित कदम नहीं उठाये जा रहे हैं। यदि सरकार प्रदेश के लोगों को स्वाईन फ्लू से बचाना चाहती है तो प्रदेशभर में सरकारी खर्चे पर स्वाईन फ्लू के इंजेक्षन लगाये जाने चाहिए। पिछले वर्ष भी स्वाईन फ्लू, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया से बड़ी तादाद में लोगों की मौत हुई थी। मौत होने के बाद सरकार ने राहत पहुंचाने की कोशिश की थी, लेकिन वो सब इंतजाम असफल रहे थे। पिछले वर्ष हुई मौतों से सबक लेकर यदि सरकार स्वाईन फ्लू सहित अन्य मौसमी बीमारियों से लोगों को बचाने के लिये सभी उचित इंतजाम करे तो इन बीमारियों से लोगों को बचाया जा सकता है। खाचरियावास ने कहा कि जयपुर सहित पूरे प्रदेश में सरकारी अस्पतालों में दवाईयां उपलब्ध नहीं है तथा फ्री जांचे भी बंद कर दी गई हैं। इससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को भारी पेरशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी अस्पतालों में मौसमी बीमारियों व स्वाईन फ्लू से निपटने के लिये विषेष इंतजाम करने की आवश्यकता है। ऐसे में राज्य सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि जयपुर सहित पूरे प्रदेश में मच्छरों को मारने के लिये फोगिंग तुरन्त शुरू की जाये तथा सभी सरकारी अस्पतालों में सभी तरह की दवाईयां और जांचे फ्री की जायें, जिससे बीमार लोगों को उचित ईलाज मिल सके।

LEAVE A REPLY