Lalu termed his security cut as

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने उनकी सुरक्षा "जेड +" श्रेणी से घटाकर जेड श्रेणी किए जाने को केंद्र सरकार की साजिश; करार देते आज कहा कि उनके साथ अगर कोई घटना घटती है तो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेदार होंगे। यहां लालू ने बताया कि परसों सीआरपीएफ के पदाधिकारियों ने उनके पास आकर बताया कि आपकी सुरक्षा में कटौती कर दी गई है। लालू ने बताया कि उन्होंने इसको लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बात करने की कोशिश की। लेकिन बात नहीं हो पायी और बाद में मालूम हुआ कि वे रूस चले गए। गत रविवार को गृह सचिव को फोन किया तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की और कहा कि सोमवार को पता करके बतायेंगे।
राजद सुप्रीमो ने बताया कि उन्होंने आज गृह सचिव को दोबारा फोन किया लेकिन वे उपलब्ध नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि उन्हें संदेह है कि नरेंद्र मोदी नहीं चाहते कि वे कहीं बाहर निकलें।

नरेंद्र मोदी और भाजपा तथा बिहार से उनके साथी एवं सलाहकार :नीतीश कुमार: ​चाहते हैं कि लालू यादव डर जाए । ‘मैं डरने वाला इंसान नहीं हूं…..हमारी सुरक्षा बिहार का एक एक बच्चा और देशवासी करेंगे।’ राजद प्रमुख ने राजग में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की सुरक्षा हटाए जाने पर भी प्रश्न उठाया और कहा कियह सभी जानते हैं उनकी जान को नक्सलियों से खतरा है। उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार के कार्यकाल से ही उन्हें ;जेड  श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी और ऐसा खतरे की आशंका के मद्देनजर किया गया था। सुरक्षा को हटाने का कोई औचित्य उन्हें नहीं समझ में आ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा सत्ता में बैठे नेताओं और भाजपा के अधिकांश नेताओं केअहंकार में राजनीति का स्तर बहुत नीचे गिर गया है। केंद्रीय एजेंसियों का सहारा लेकर उन्हें तरह तरह से प्रताड़ित और परेशान किया
जा रहा है।

LEAVE A REPLY